पाकिस्तान के खिलाफ जड़ा 125 मीटर का छक्का तो फैंस को क्यों याद आया IPL, देखें Video

पाकिस्तान के खिलाफ जड़ा 125 मीटर का छक्का तो फैंस को क्यों याद आया IPL, देखें Video

ऑस्ट्रेलिया में इन दिनों आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप (ICC T20 World Cup) का रोमांच जारी है. जिसमें टूर्नामेंट के पहले मैच में जहां श्रीलंका को बुरी तरह नामीबिया से हार का शिकार होना पड़ा. वहीं सुपर-12 में पहले से ही शामिल टीमें प्रैक्टिस मैच भी खेल रही हैं. इसी कड़ी में इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच टी20 वर्ल्ड कप का वॉर्मअप मैच खेला गया. जिसमें इंग्लैंड के धाकड़ बल्लेबाज लियाम लिविंगस्टोन (Liam Livingstone) ने रिपोर्ट के अनुसार 125 मीटर का जबरदस्त छक्का लगाया और गेंद ऑस्ट्रेलिया के बड़े स्टेडियम की छत पार कर गई. इस तरह लिविंगस्टोन का छक्का देखकर फैन को उनका इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) वाला छक्का याद आ गया है.


15 ओवर में हारा पाकिस्तान 
गौरतलब है कि पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच ब्रिसबेन के मैदान में प्रैक्टिस मैच खेला गया. जिसे बारिश के चलते 19-19 ओवर का कर दिया गया था. पाकिस्तान ने पहले खेलते हुए 8 विकेट पर 160 रन का स्कोर बनाया. जिसे हासिल करने में इंग्लैंड ने महज 15 ओवर लगाए और पाकिस्तान को एक तरफा हार झेलनी पड़ी. इस तरह इंग्लैंड की धमाकेदार जीत में लियाम लिविंगस्टोन का भी अहम योगदान रहा और उन्होंने 16 गेंदों में ताबड़तोड़ 28 रनों की पारी खेली. जिसमें एक चौका दो छक्के शामिल थे. इन्हीं में से एक छक्का उन्होंने पाकिस्तानी गेंदबाज शादाब खान की गेंद पर मारा.

 

 

 

 

125 मीटर का लगाया छक्का!
दरअसल, शादाब खान पारी का 9वां ओवर लेकर आए और उन्होंने पहली ही गेंद को स्टेडियम के छत पर पहुंचा दिया. ख़बरों के अनुसार लिविंगस्टोन का यह सिक्स 125 मीटर लंबा माना जा रहा है, जो गाबा के मैदान को भी पार कर गया. इस छक्के का वीडियो खुद आईसीसी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफोर्म इन्स्टाग्राम पर शेयर किया है. आईसीसी ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा कि ‘ए मॉन्स्टरस स्ट्राइक बॉय लियाम लिविंगस्टोन’.

 

 

IPL की आई याद 
बता दें कि इंग्लैंड के लियाम लिविंगस्टोन आईपीएल 2022 में पंजाब किंग्स की तरफ से खेल रहे थे. उसी दौरान उन्होंने गुजरात जायंट्स के खिलाफ पंजाब की तरफ से 117 मीटर का सबसे लंबा छक्का लगाया था. जिसे फैंस देखते ही रह गए थे. यही कारण है कि लिविंगस्टोन ने जैसे ही पाकिस्तान के खिलाफ लंबा छक्का लगाया फैंस को उनके आईपीएल वाले सिक्स की याद आने लगी.