साउथ अफ्रीका ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 में सुपर-12 की तैयारी की दिशा में पहला कदम शानदार अंदाज में उठाया. उसने वॉर्म अप मुकाबले में न्यूजीलैंड को नौ विकेट से रौंद दिया. गेंदबाजों के तूफानी प्रदर्शन के दम पर दक्षिण अफ्रीका ने कीवी टीम को 98 रन पर समेट दिया. न्यूजीलैंड के बल्लेबाज पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल पाए और 17.1 ओवर में निपट गए. दक्षिण अफ्रीका के लिए बाएं हाथ के फिरकी बॉलर केशव महाराज ने 17 रन देकर तीन और तबरेज शम्सी ने छह व वेन पार्नेल ने आठ रन पर दो शिकार किए. 99 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने तूफानी बैटिंग की और 11.2 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया. उसकी तरफ से राइली रुसो ने 32 गेंद में नाबाद 54 रन की पारी खेली.
3 बल्लेबाज दहाई के पार
ब्रिस्बेन में खेले गए मुकाबले में न्यूजीलैंड की बैटिंग बुरी तरह नाकाम रही. उसके केवल तीन बल्लेबाज ही दहाई का आंकड़ा पार कर पाए. ओपनर मार्टिन गप्टिल (26), ग्लेन फिलिप्स (20) और माइकल ब्रेसवेल (11) ही दहाई का आंकड़ा पार कर सके. फिन एलन (6), कप्तान केन विलियमसन (3), मार्क चेपमैन (4), मिचेल सैंटनर (4) जैसे खिलाड़ी सस्ते में लौट गए. इस मुकाबले में डेवॉन कॉनवे, जेम्स नीशम, डेरिल मिचेल और ट्रेंट बॉल्ट जैसे बड़े खिलाड़ी नहीं खेले. दक्षिण अफ्रीका ने आठ गेंदबाजों को आजमाया. कगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्किया जैसे मुख्य गेंदबाजों ने केवल एक-दो ओवर ही फेंके.
इसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने राइली रुसो को रीजा हेंड्रिक्स के साथ ओपन करने भेजा. रुसो ने 32 गेंद खेलीं और नौ चौके व एक छक्के से नाबाद 54 रन बनाए. हेंड्रिक्स ने 24 गेंद में चार चौकों और एक छक्के से 27 रन बनाए. कीवी टीम को हेंड्रिक्स के रूप में इकलौती कामयाबी मिली. ईश सोढ़ी ने यह विकेट लिया. तीसरे नंबर पर आए एडन मार्करमने 12 गेंद में एक छक्का लगाया और नाबाद 16 रन बनाए.