IND vs AUS: बीच मैच में सूर्य ने कहा- 'मारने का मूड नहीं हो रहा यार', अगली गेंद पर हुआ ऐसा, VIDEO

IND vs AUS: बीच मैच में सूर्य ने कहा- 'मारने का मूड नहीं हो रहा यार', अगली गेंद पर हुआ ऐसा, VIDEO

सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) अपनी धांसू बल्लेबाजी के चलते लगातार सुर्खियों में हैं. ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ पहले वॉर्म अप मुकाबले में एक बार फिर इस बल्लेबाज ने ये दिखा दिया कि फिलहाल वो अपने करियर के सबसे बेस्ट फॉर्म में हैं. सूर्य ने कमाल की बल्लेबाजी की और 33 गेंद पर 6 चौके और 1 छक्का मार 50 रन की पारी खेली. इस दौरान सूर्य ने 151.52 की स्ट्राइक रेट से रन उड़ाए और टीम की जीत में अहम योगदान दिया. लेकिन बीच मैच में कुछ ऐसा हुआ जिसने सभी के होश उड़ा दिए.

मारने का मूड नहीं
सूर्य आखिरी ओवर में बल्लेबाजी कर रहे थे और इस दौरान स्टम्प माइक में उनकी आवाज सुनाई दी. सूर्यकुमार ने दूसरे छोर पर बल्लेबाजी कर रहे अक्षर पटेल से कहा कि वह उस गेंदबाज को मारने के मूड में नहीं हैं. ऐसे में सूर्य का ये वीडियो अब खूब वायरल हो रहा है. बता दें कि इसकी अगली ही गेंद पर सूर्य आउट हो गए.

 

ऑस्ट्रेलिया को आखिरी 12 गेंद में 16 रन की जरूरत थी और उसके छह विकेट बाकी थे. इसके बाद गेंदबाज मोहम्मद शमी, हर्षल पटेल और विराट कोहली ने मैच की तस्वीर पलट दी. शमी की घातक गेंदबाजी की बदौलत टीम इंडिया ने कंगारू टीम को 180 रन पर समेट दिया. शमी ने 20वें ओवर में सिर्फ 4 रन देकर तीन विकेट झटके.