T20 World Cup: शाहीन अफरीदी ने मोहम्मद शमी से लिए टिप्स, बोले- आपकी सीम का जवाब नहीं, देखिए वीडियो

T20 World Cup: शाहीन अफरीदी ने मोहम्मद शमी से लिए टिप्स, बोले- आपकी सीम का जवाब नहीं, देखिए वीडियो

टी20 वर्ल्ड कप 2022 में 23 अक्टूबर को मुकाबले से पहले भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और पाकिस्तान के शाहीन अफरीदी की मुलाकात हुई. इसमें भारतीय गेंदबाज ने पाकिस्तानी बॉलर को सीम बॉलिंग से जुड़े टिप्स दिए. दोनों ब्रिस्बेन में नेट सेशन के दौरान मिले.  इस दौरान इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी भी मौजूद रहे. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने दोनों की मुलाकात का वीडियो पोस्ट किया. इसमें मोहम्मद शमी और शाहीन अफरीदी दोनों सीम बॉलिंग को लेकर बात करते दिखाई देते हैं. वीडियो में दिखा कि शाहीन को शमी की रिस्ट पॉजीशन और सीम पसंद है.

 

शाहीन अफरीदी लंबे समय बाद क्रिकेट मैदान पर वापसी कर रहे हैं. वे घुटने की चोट के चलते बाहर चल रहे थे. वहीं मोहम्मद शमी भी करीब सालभर बाद भारतीय टी20 टीम का हिस्सा बने हैं. उन्होंने साल 2022 में एक भी टी20 भारत के लिए नहीं खेला. लेकिन अब टी20 वर्ल्ड कप में खेलने जा रहे हैं. उन्होंनेऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वॉर्म अप मैच में आखिरी ओवर फेंका और तीन विकेट चटकाए. इससे भारत ने छह रन से मैच जीता. वहीं पीसीबी की ओर से पोस्ट किए गए वीडियो में शमी से मिलते ही शाहीन कहते हैं, 'शमी भाई कैसे हैं आप? जबसे मैंने बॉलिंग स्टार्ट की है तब से मैं आपको फॉलो कर रहा हूं. आपकी नाम रिस्ट पॉजिशन (कलाई की पॉजीशन) और सीम का जवाब नहीं है.'

 

 

शमी ने पूरे संयम से शाहीन के सभी सवालों का जवाब दिया. वे कहते सुनाई देते हैं, ‘अगर रिलीज पॉइंट अच्छा हो जाएगा ना सीम भी ठीक हो जाएगी.’ वे शाहीन को सीम बॉलिंग के अलग-अलग एंगल समझाते हैं. साथ ही गेंद फेंकते समय अंगुलियों के इस्तेमाल करने के बारे में भी बताते हैं.

 

16 अक्टूबर को पूरे जोश से की बॉलिंग

मोहम्मद शमी ने रविवार (16 अक्टूबर) को गाबा में भारत के पहले ट्रेनिंग सत्र के दौरान पूरे जज्बे के साथ गेंदबाजी की. कोविड-19 से उबरने के बाद ब्रिस्बेन पहुंचे शमी को चोटिल तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की जगह 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है. वह लगभग तीन महीने बाद टीम में वापसी कर रहे हैं. पहले सत्र के दौरान शमी लय हासिल करने की कोशिश करते हुए नजर आए क्योंकि उन्होंने टीम के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज विराट कोहली को काफी समय तक गेंदबाजी की.