टीम इंडिया की तैयारियां अटकीं! उमरान मलिक नहीं जा पाए ऑस्ट्रेलिया, कुलदीप भी अटके, ये रही वजह

टीम इंडिया की तैयारियां अटकीं! उमरान मलिक नहीं जा पाए ऑस्ट्रेलिया, कुलदीप भी अटके, ये रही वजह

टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए टीम इंडिया के साथ नेट बॉलर के रूप में चुने गए उमरान मलिक वीजा विवाद में फंस गए. ये तेज गेंदबाज वीजा नहीं मिलने की वजह से ऑस्ट्रेलिया नहीं जा पाया. अब उमरान मलिक को बीसीसीआई ने रिलीज कर दिया है और वे सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी में जम्मू-कश्मीर के लिए खेलेंगे. हालांकि वे कुछ ही मुकाबले खेलेंगे. वहीं कुलदीप सेन भी ऑस्ट्रेलिया नहीं जा सके हैं. वे अभी तक इस टूर्नामेंट के लिए मध्य प्रदेश टीम से नहीं जुड़े हैं. भारतीय टीम 5 अक्टूबर की रात को ऑस्ट्रेलिया गई थी. इसके एक दिन बाद मुकेश चौधरी और चेतन साकरिया भी गए थे. अब उमरान, कुलदीप टीम इंडिया के स्टैंड बाय खिलाड़ियों और जसप्रीत बुमराह के रिप्लेसमेंट के साथ 12 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया जाएंगे.

 

स्पोर्ट्स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक, उमरान और कुलदीप को मोहम्मद सिराज के साथ 6 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होना था. लेकिन वीजा प्रोसेस में देरी के चलते इन दोनों का जाना टल गया. वहीं सिराज साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए चुने जाने की वजह से ऑस्ट्रेलिया नहीं जा पाए. अब उमरान को घरेलू टी20 टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए जम्मू कश्मीर टीम में चुना गया है. अभी उनका केवल एक मैच खेलना तय है. जम्मू कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन के प्रशासक ब्रिगेडियर अनिल गुप्ता ने स्पोर्टस्टार को बताया कि उमरान ने मोहाली में टीम को जॉइन कर लिया. वह मेघालय के खिलाफ 11 अक्टूबर को मैच के लिए उपलब्ध रहेंगे.

 

उन्होंने कहा, 'कुछ वजहों से उमरान के ऑस्ट्रेलिया जाने में देरी हो गई.  बीसीसीआई ने उन्हें सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के कम से कम एक मैच के लिए रिलीज किया है. अभी हम एक-एक मैच के हिसाब से ही उसकी उपलब्धता मान रहे हैं. वह पहले मैच के लिए उपलब्ध होगा.'

 

कुलदीप भी अटके

वहीं कुलदीप सेन भी ऑस्ट्रेलिया नहीं जा पाए हैं. हालांकि उनके सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए मध्य प्रदेश टीम से जुड़ने की जानकारी नहीं है. एमपी की टीम को 11 अक्टूबर को अपना पहला मैच राजकोट में राजस्थान से खेलना है. उमरान और कुलदीप पिछले दिनों ईरानी कप में शेष भारत की तरफ से साथ-साथ खेले थे. इन दोनों ने कमाल की बॉलिंग की थी. दोनों 150 किलोमीटर प्रतिघंटे से ऊपर गेंद फेंक सकते हैं. ऑस्ट्रेलिया की पिचोंं के लिहाज से दोनों की पेस भारतीय बल्लेबाजों की तैयारी में अहम रहेगी.