IND vs AUS: फील्डिंग के किंग हैं कोहली, बुलेट ट्रेन की रफ्तार से किया रन आउट, फिर एक हाथ से कैच लपक उड़ाए होश, VIDEO

IND vs AUS: फील्डिंग के किंग हैं कोहली, बुलेट ट्रेन की रफ्तार से किया रन आउट, फिर एक हाथ से कैच लपक उड़ाए होश, VIDEO

भारत ने ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) को वॉर्म अप मुकाबले में 6 रन से हरा दिया है. दोनों टीमों के बीच काफी रोमांचक मुकाबला देखने को मिला जहां आखिरी ओवर में मोहम्मद शमी ने आसानी से 11 रन बचा लिए. इससे पहले टीम को वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ प्रैक्टिस मैच में हार मिली थी. ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. भारत की तरफ से ओपनर केएल राहुल (Kl Rahul) ने 24 गेंद पर 57 रन की पारी खेली और टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया.

 

वहीं दूसरे छोर से सूर्यकुमार यादव भी जलवा देखने को मिला. सूर्यकुमार ने 33 गेंद पर 50 रन दिए और टीम को 186 तक पहुंचाया. इसके जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अच्छी शुरुआत दी. कप्तान फिंच ने सबसे ज्यादा 76 रन बनाए. लेकिन इस विराट की फील्डिंग ने टीम इंडिया को जीत दिला दी.

 

 

 

विराट की धांसू फील्डिंग
विराट कोहली ने कमाल की फील्डिंग की और टिम डेविड को रनआउट कर कंगारुओं पर दबाव बना दिया. विराट ने बुलेट ट्रेन की रफ्तार से दौड़ते हुए गेंद को सीधे विकेट पर मार डाला. वहीं लॉन्ग ऑन पर फील्डिंग करते हुए विराट ने एक धांसू कैच भी लिया. ये कैच इतना कमाल का था कि सभी हैरान रह गए. पैट कमिंस को आउट करने के लिए विराट ने एक हाथ से कैच लपका.

 

 

 

बता दें कि गोली की रफ्तार वाली विराट की इस फील्डिंग का वीडियो तुरंत सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा. टी20 वर्ल्ड कप ऑफिशियल पेज ने भी इसका वीडियो सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया. टी20 वर्ल्ड कप पेज पर कैप्शन था कि, ब्रिसबेन में विराट कोहली का फील्डिंग मास्टरक्लास.

 

विराट के अलावा शमी ने भी कमाल की गेंदबाजी की और आखिरी ओवर में धांसू यॉर्कर गेंदें फेंक टीम को 6 रन से जीत दिला दी. शमी ने इस दौरान लगातार 4 विकेट भी लिए. इसमें शमी के नाम हालांकि 3 विकेट ही हुए क्योंकि एक विकेट रन आउट था.