भारत और इंग्लैंड के बीच होगी वार्म अप मुकाबले में टक्कर, इस चैनल पर देख सकेंगे लाइव मैच, पूरी जानकारी यहां

भारत और इंग्लैंड के बीच होगी वार्म अप मुकाबले में टक्कर,  इस चैनल पर देख सकेंगे लाइव मैच, पूरी जानकारी यहां
भारत- इंग्लैंड के बीच टक्कर

Highlights:

भारत और इंग्लैंड के बीच वार्म अप मुकाबले में होगी टक्करदोनों टीमों के बीच गुवाहाटी में खेला जाएगा मैच15 खिलाड़ियों को टेस्ट कर सकती है टीमें

भारत और इंग्लैंड की टीमें वनडे वर्ल्ड कप 2023 से पहले वार्म अप मुकाबले में टकराने के लिए तैयार है. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों टीमों के पास वर्ल्ड कप से पहले खुद के खिलाड़ियों को पूरी तरह टेस्ट करने का शानदार मौका है. इस मुकाबले में दोनों टीमें अपने 15 खिलाड़ियों को आजमा सकती है. भारतीय टीम इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज 2-1 से जीतकर आ रही है. हालांकि तीसरे और आखिरी वनडे में टीम को हार मिली थी.

 

इस मैदान पर शुक्रवार को बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच हुए मुकाबले में बांग्लादेश ने बाजी मार ली. बांग्लादेश ने 42 ओवरों के भीतर ही 263 रन के लक्ष्य का पीछा कर लिया.

 

अश्विन को मिल सकता है मौका

 

कहा जा रहा है कि, भारतीय टीम कुलदीप यादव और जसप्रीत बुमराह को आराम दे सकती है और टीम अपने एक्स फैक्टर वाले खिलाड़ियों को इस मैच में मौका दे सकती है. हालांकि टीम मिडिल ऑर्डर में भी बल्लेबाजों को टेस्ट करना चाहेगी जो फिलहाल टीम इंडिया के लिए सबसे बड़ी सिरदर्द है. इशान किशन, केएल राहुल और श्रेयस अय्यर को लेकर टीम पहले ही कंफ्यूज है. वहीं इसमें सूर्यकुमार भी शामिल हैं.

 

आर अश्विन को अंतिम वक्त में 15 मेंबर्स वाली टीम में शामिल किया गया. ऐसे में उन्हें इस मैच में मौका मिल सकता है क्योंकि इंग्लैंड में डेविड मलान, बेन स्टोक्स और मोईन अली जैसे लेफ्ट हैंडर्स हैं. इंग्लैंड की टीम बेहद मजबूत है. टीम के पास बेन स्टोक्स, लियाम लिविंगस्टोन, जोस बटलर और जॉनी बेयरस्टो हैं. ऐसे में देखना होगा कि, भारतीय बल्लेबाज और गेंदबाज इस टीम का कैसे सामना करते हैं.

 

कहां देखें लाइव मैच?

 

टीवी पर आप स्टार स्पोर्ट्स पर दोनों टीमों के बीच लाइव मैच देख सकते हैं जबकि ऑनलाइन देखने के लिए आपको हॉटस्टार का सहारा लेना होगा. दोनों टीमों के बीच ये मैच दोपहर 2 बजे शुरू होगा.

 

भारत टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, रविचंद्रन अश्विन, इशान किशन ,सूर्यकुमार यादव.

 

ये भी पढ़ें:

SL vs BAN : बिना कप्तान बांग्लादेश का विजयी आगाज, 264 रनों के चेज में श्रीलंका को 7 विकेट से धो डाला

PAK vs NZ : भारत आते ही बाबर आजम की सेना धड़ाम, 345 रन बनाने के बाद भी हारा पाकिस्तान, न्यूजीलैंड के रवींद्र ने काटा बवाल