World Cup 2023 से पहले भारत की तैयारी पर बारिश ने फेरा पानी, टीम इंडिया का नीदरलैंड्स के खिलाफ वार्मअप मुकाबला भी रद्द

World Cup 2023 से पहले भारत की तैयारी पर बारिश ने फेरा पानी, टीम इंडिया का नीदरलैंड्स के खिलाफ वार्मअप मुकाबला भी रद्द
तिरुवनंतपुरम का मैदान और रोहित शर्मा

Highlights:

भारत और नीदरलैंड्स के बीच मैच रद्दभारत के दोनों वार्मअप मुकाबले बारिश से धुले

वर्ल्ड कप 2023 से पहले होने वाले वार्मअप मैचों (India vs Netherlands World Cup Warm up Matches 2023) पर बारिश के काले बादल छाए हुए हैं. जिसका नतीजा ये रहा कि टीम इंडिया के एक नहीं बल्कि दोनों वार्मअप मैच बारिश से धुल गए. भारत का पहला वार्मअप मैच इंग्लैंड से गुवाहाटी में धुल गया. जबकि इसके बाद अब भारत और नीदरलैंड्स के बीच होने वाला दूसरा वार्मअप मुकाबला भी तिरुवनंतपुरम में बारिश के चलते रद्द हो गया है. इस तरह टीम इंडिया वर्ल्ड कप 2023 से पहले एक भी प्रैक्टिस मैच नहीं खेल सकी. भारत के ना तो बल्लेबाज अपने हाथ खोल सके और ना ही गेंदबाज अपना इंजन गर्म कर सके. अब टीम इंडिया सीधे आठ अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड कप 2023 का पहला मैच खेलने मैदान में उतरेगी. 

 

भारत के दोनों मैच बारिश से धुले

 
भारत और नीदरलैंड्स (India vs Netherlands) के बीच वर्ल्ड कप 2023 से पहले दूसरा वार्मअप मुकाबला तिरुवनंतपुरम में खेला जाना था. लेकिन बारिश के चलते तयसमयानुसार दोपहर के डेढ़ बजे होने वाला टॉस नहीं हो सका. बारिश दोपहर के करीब दो बजकर 45 मिनट पर रुक गई थी. इसके बाद ग्राउंड स्टाफ ने मैदान को सुखाना शुरू किया. लेकिन चार बजे के करीब जब फिर से काफी तेज बारिश आई तो फिर मैच को रद्द करने का फैसला किया गया. जिससे टीम इंडिया के वर्ल्ड कप 2023 से पहले प्रैक्टिस पर बारिश ने पानी फेर डाला. भारत का 30 सितंबर को इंग्लैंड के खिलाफ खेला जाने वाला मुकाबला भी गुवाहाटी में तेज बारिश के चलते रद्द हो गया था. अब टीम इंडिया को बिना प्रैक्टिस किए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच से वर्ल्ड कप 2023 में धमाकेदार आगाज करना होगा. 

 

 

वर्ल्ड कप 2023 का आगाज जहां 5 अक्टूबर से भारत में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच मैच से होगा. वहीं भारत को अपना पहला मुकाबला 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई के मैदान में खेलना है. जबकि 14 अक्टूबर को रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पाकिस्तान का सामना करेगी.   

 

ये भी पढ़ें :- 

पीसीबी चीफ का बड़ा बयान, भारत- पाकिस्तान के बीच खेली जाए गांधी-जिन्ना ट्रॉफी, BCCI को भेजा प्रस्ताव

Asian Games 2023: भारत को बॉक्सिंग में ब्रॉन्ज, महिलाओं के 54 किलो कैटेगरी में प्रीति का पंच