फिटनेस साबित करने के लिए पाकिस्तानी गेंदबाज ने किया डांस, कहा- भारतीय खिलाड़ियों से मुझे लड़ने की...

फिटनेस साबित करने के लिए पाकिस्तानी गेंदबाज ने किया डांस, कहा- भारतीय खिलाड़ियों से मुझे लड़ने की...

Highlights:

पाकिस्तान की टीम वर्ल्ड कप के लिए भारत पहुंचने वाली हैपूरी टीम को भारत का वीजा मिल चुका हैतेज गेंदबाज हारिस रऊफ भी पूरी तरह तैयार हैं

पाकिस्तान क्रिकेट टीम को आखिरकार वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए वीजा मिल चुका है और टीम भारत पहुंचने वाली है. इससे पहले बाबर एंड कंपनी को वीजा मिलने के दौरान काफी दिक्कतें भी हुईं लेकिन अब टीम के साथ सबकुछ ठीक है. पाकिस्तान को न्यूजीलैंड के खिलाफ हैदराबाद में अपना पहला वार्म अप मुकाबला खेलना है. लेकिन इन सबके बीच टीम के स्टार पेसर हारिस रऊफ ने पत्रकारों के साथ खास बातचीत की. इस दौरान रऊफ ने कई सवालों के भी जवाब दिए.

 

रऊफ से जब ये पूछा गया कि वो कितने फिट हैं? इसपर रऊफ ने डांस कर अपनी फिटनेस साबित की. रऊप ने बिना किसी जवाब के अपनी कुर्सी पर बैठे बैठे डांस किया जिससे पत्रकारों को ये संकेत मिल गया कि वो पूरी तरह फिट हैं. रऊफ का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है. एशिया कप 2023 के दौरान भारत के खिलाफ मुकाबले में रऊफ और नसीम शाह दोनों चोटिल हो गए थे. रऊफ की रिकवरी के चलते उन्हें वर्ल्ड कप टीम में जगह मिल गई लेकिन नसीम शाह चूक गए.

 

 

 

भारत- पाक मुकाबला कोई जंग नहीं

 

रऊफ से जब ये पूछा गया कि भारत और पाकिस्तान के बीच का मुकाबला एक जंग की तरह है. इसपर उन्होंने कहा कि, मैं क्या भारतीय क्रिकेटरों के साथ जाकर लड़ूं? ये क्रिकेट है न की जंग. रऊफ ने आगे कहा कि, अपने देश के लिए कोई भी टूर्नामेंट खेलना मेरे लिए बड़ी बात है. मेरी फिटनेस पहले से बेहतर है और मेरी टीम भी पूरी तरह से आत्मविश्वास में है. टीम मैनेजमेंट ये फैसला लेगा कि मुझे नई गेंद से गेंदबाजी करनी है या पुरानी गेंद से

 

उन्होंने आगे कहा कि, वर्ल्ड कप के लिए मैंने कोई गोल सेट नहीं किया. हर खिलाड़ी का प्रदर्शन इस टूर्नामेंट में निर्भर करेगा. बता दें कि पाकिस्तान की टीम पहले ही सुर्खियों में हैं. टीम के खिलाड़ी चोटिल हैं और एशिया कप 2023 में करारी हार के बाद टीम को फजीहत झेलनी पड़ी थी. पाकिस्तान को अब खुद को अगर साबित करना है और सभी विवादों को दूर करना है तो टीम को वर्ल्ड कप 2023 में धांसू प्रदर्शन करना होगा. लेकिन टीम को देखने के बाद लगता है कि टीम सिर्फ 2 से 3 खिलाड़ियों पर ही टिकी हुई है.

 

पाकिस्तान की वर्ल्ड कप टीम:

 

फखर जमां, इमाम उल हक, अब्दुल्ला शफीक, बाबर आजम ( कप्तान), मोहम्मद रिजवान, सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, सलमान अली आगा, शादाब खान, उसामा मीर, मोहम्मद नवाज, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, मोहम्मद वसीम जूनियर, हसन अली.

 

रिजर्व: अबरार अहमद, जमान खान, मोहम्मद हारिस

 

ये भी पढ़ें:

वर्ल्ड कप 2023: कोई भी फैन नहीं देख पाएगा पाकिस्तान का ये मुकाबला, BCCI इस वजह से खाली स्टेडियम में करा रही मैच

BCCI AGM: भारतीय बोर्ड की कमाई में बंपर इजाफा, खजाने में बढ़े 2,198 करोड़ रुपये, साल 2027 का लक्ष्य कर देगा हैरान!