Under-19 World Cup 2024 : साउथ अफ्रीका में जारी अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 (Under-19 World Cup 2024) के सुपर सिक्स स्टेज में मेजबान साउथ अफ्रीका ने जिम्बाब्वे को जहां 9 विकेट से बुरी तरह धोया. वहीं बारिश से बाधित मैच में ऑस्ट्रेलिया की अंडर-19 टीम ने इंग्लैंड को 104 रन पर समेटकर बुरी तरह 110 रनों से हराया. इन दोनों के अलावा अन्य दो मैच में बांग्लादेश ने नेपाल को 5 विकेट से तो अफगानिस्तान ने अमेरिका को 16वें स्थान के मुकाबले में तीन विकेट से हरा डाला.
219 गेंद पहले जीती साउथ अफ्रीका
पोचेफस्ट्रूम के मैदान पर पहले बल्लेबाजी करने आई जिम्बाब्वे की टीम साउथ अफ्रीका के क्वेना मफाका के कहर से उबर नहीं सकी. लेफ्ट आर्म तेज गेंदबाज मफ़ाका ने 10 ओवर के स्पेल में 34 रन देकर 5 विकेट झटके. जिससे जिम्बाब्वे की टीम महज 102 रन ही बना सकी और उनके लिए रोनक पटेल ही सबसे अधिक 30 गेंदों में 5 चौके से 32 रन बना सके. इसके जवाब में साउथ अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज लुआन-ड्रे प्रीटोरियस ने 39 गेंदों में 9 चौके और एक छक्के से 53 रनों की नाबाद पारी खेली. जिससे साउथ अफ्रीका ने 13.3 ओवरों में ही एक विकेट पर 103 रन बनाकर 219 गेंद पहले 9 विकेट से मैच को अपने नाम कर डाला.
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने ठोका शतक
वहीं अन्य सुपर सिक्स मुकाबले में ग्रुप-2 में इंग्लैंड का सामना ऑस्ट्रेलिया से था. जिसमें ऑस्ट्रेलिया के कप्तान ह्यू वेइब्गेन ने 126 गेंदों में 15 चौके से 120 रनों की बेहतरीन शतकीय पारी खेली. जिससे ऑस्ट्रेलिया ने पहले खेलते हुए 6 विकेट पर 266 रन बनाए. इसके जवाब में इंग्लैंड की शुरुआत सही नहीं रही और उसके 9.3 ओवरों में 60 रन पर चार विकेट गिर चुके थे. तभी मैदान में तेज तूफ़ान और बारिश आ गई. जिससे काफी देर बाद जब मैच शुरू हुआ तो इंग्लैंड को 24 ओवरों में 215 रनों का टारगेट दिया गया.
बारिश के बाद फिसली इंग्लैंड
बारिश के बाद इंग्लैंड के बल्लेबाज क्रीज पर टिक नहीं सके और उनकी पूरी टीम 104 रन पर ढह गई. जिससे ऑस्ट्रेलिया ने डकवर्थ लुईस नियम के तहत 110 रनों की बड़ी जीत दर्ज कर डाली. ऑस्ट्रेलिया के लिए गेंदबाजी में सबसे अधिक चार विकेट कैलम विडलर ने चटकाए. तीसरे सुपर सिक्स मुकाबले में बांग्लादेश ने नेपाल को 169 रन पर समेटा और इसके बाद 5 विकेट पर 170 रन बनाकर 5 विकेटों की आसान जीत दर्ज कर डाली.
अफगानिस्तान ने अमेरिका को हराया
वहीं 16वें स्थान के मुकाबले में अफगानिस्तान की टीम ने अमेरिका को 148 रन पर ढेर कर डाला. जबकि इसके बाद 49.3 ओवरों में सात विकेट पर 151 रन बनाते हुए तीन विकेट से जीत हासिल कर डाली. अफगानिस्तान के लिए गेंदबाजी में सबसे अधिक तीन विकेट एएम ग़ज़नफ़र ने जबकि सबसे अधिक 39 रन कप्तान नसीर खान मारुफखिल ने लिए.
ये भी पढ़ें :-