Sachin Dhas, U19 World Cup 2024: भारत को अपनी बल्लेबाजी के दम पर अंडर 19 वर्ल्ड कप में पहुंचाने वाले सचिन धस बचपन में आधी पिचों पर प्रैक्टिस करते थे और आधी पिचों पर ही उन्होंने बल्लेबाजी के गुर सीखे. सचिन ने अंडर 19 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 96 रन की शानदार पारी खेली थी. टीम में फिनिशर की भूमिका निभाने वाले सचिन ने 100 से अधिक की स्ट्राइरेट से 294 रन बनाकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है.
विश्व कप के सेमीफाइनल में जीत के लिए 245 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने 32 रन पर चार विकेट गंवा दिए थे, सचिन (96) ने कप्तान उदय सहारन (81) के साथ पांचवें विकेट के लिए 171 रन की शानदार साझेदारी कर टीम की जीत की नींव रखी.सचिन के करियर के शुरुआती दिनों में आकार देने वाले बीड के कोच शेख अजहर ने उनके शुरुआती सफर पर बात करते हुए कहा-
हमारे पास बीड में केवल आधी पिचें (लगभग 11 गज) हैं. सचिन साढ़े चार साल की उम्र में अपने पिता के जब यहां आए थे, तब उन्होंने भी आधी पिचों पर प्रशिक्षण लिया था.
जब 2005 में सचिन का जन्म हुआ तो मैंने सचिन तेंदुलकर के नाम पर उसका नाम रखा, क्योंकि मैं उनका बहुत बड़ा प्रशंसक था, लेकिन वह विराट कोहली को भी बहुत पसंद करता है. सचिन का कोई दोस्त नहीं है. मैं ही उसका दोस्त हूं. वो किसी शादी, किसी जन्मदिन में कहीं नहीं गया. मैंने ऐसा कुछ नहीं करने दिया, जिससे उसका ध्यान क्रिकेट से हटे.
ये भी पढ़ें :-