U-19 World Cup : सचिन और उदय के शतकों से सेमीफाइनल में पहुंची टीम इंडिया, नेपाल को 132 रनों से रौंदा

U-19 World Cup : सचिन और उदय के शतकों से सेमीफाइनल में पहुंची टीम इंडिया, नेपाल को 132 रनों से रौंदा
नेपाल के खिलाफ शतक जड़ने के बाद उदय सहारन और सचिन धास

Story Highlights:

Under-19 World Cup, Team India into Semifinal : सेमीफाइनल में पहुंची टीम इंडिया

Under-19 World Cup, Team India into Semifinal : भारत ने नेपाल को बुरी तरह रौंदा

Under-19 World Cup, Team India in to Semifinal :  साउथ अफ्रीका में जारी अंडर-19 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया ने सचिन धास (116) और कप्तान उदय सहारन (100) के दमदार शतकों से सेमीफाइनल में अपना स्थान पक्का कर डाला. सचिन और उदय के शतकों से भारत ने पहले खेलते हुए 297 रन बनाए. इसके जवाब में नेपाल की टीम भी सौमी पांडेय (4 विकेट) की फिरकी से पार नहीं पर सकी. जिससे उनकी टीम 50 ओवरों में 9 विकेट पर165 रन ही बना सकी और उसे 132 रनों की बुरी हार का सामना करना पड़ा. जबकि टीम इंडिया ने अंडर-19 वर्ल्ड कप में अपना विजयी अभियान जारी रखते हुए लगातार 5 जीत दर्ज करके सेमीफाइनल में जगह पक्की कर डाली. अब ग्रुप-1 में टॉप पर रहने वाली टीम इंडिया का सामना सेमीफाइनल में ग्रुप-2 में दूसरे स्थान पर रहने वाली साउथ अफ्रीका से 6 फरवरी को होगा. 


उदय और सचिन ने रचा इतिहास 


सुपर सिक्स स्टेज में ब्लोएमफ़ोंटिन के मैदान में भारत का सामना नेपाल से हुआ. इसमें भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. लेकिन उसकी शुरुआत सही नहीं और 62 रन के स्कोर तक तीन विकेट गिर चुके थे. तभी कप्तान उदय सहारन और नंबर पांच पर बल्लेबाजी के लिए आने वाले सचिन धास के बीच चौथे विकेट के लिए 215 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी हुई. सचिन धास 101 गेंदों में 11 चौके और तीन छक्के से 116 रन की शतकीय पारी खेल चलते बने. जबकि उदय ने 107 गेंदों में 9 चौके से 100 रन बनाकर शतक पूरा किया. इन दोनों की पारी से टीम इंडिया ने 50 ओवरों में 5 विकेट पर 297 रन बनाए. नेपाल के लिए सबसे अधिक तीन विकेट गुलसन झा ने लिए.


सचिन धास और उदय सहारन ने रचा इतिहास


अंडर-19 वनडे मैच में सचिन धास और उदय सहारन ने चौथे विकेट के लिए 215 रनों की पारी से इतिहास रचा और ये सबसे बड़ी साझेदारी बन गई है :- 


215 - सहारन और सचिन बनाम नेपाल, 2024
212 - कैमरून व्हाइट और डेनियल क्रिश्चियन बनाम स्कॉटलैंड, 2002
189 - एस बदर और एच मोहसिन बनाम नेपाल, 2016
170 - श्रेयस अय्यर और रिकी भुई बनाम ऑस्ट्रेलिया, 2013

 

साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया भी पहुंची सेमीफाइनल 


वहीं अन्य मैच में साउथ अफ्रीका ने श्रीलंका के खिलाफ 119 रनों की बड़ी जीत दर्ज करके सेमीफाइनल में जगह बना डाली. साउथ अफ्रीका ने पहले खेलते हुए 8 विकेट पर 232 रन बनाए. इसके बाद गेंदबाजी में साउथ अफ्रीका के क्वेना मफाका ने लगातार दूसरे मैच में 5 विकेट हॉल सहित कुल 6 विकेट लेते हुए श्रीलंका को 113 रन पर ढेर कर डाला. मफाका ने 8.2 ओवरों में 21 रन देकर 6 विकेट चटकाए जबकि चार विकेट राइले नोर्टन ने लिए. जिससे श्रीलंका को 119 रन की हार का सामना करना पड़ा और साउथ अफ़्रीका ने ग्रुप-2 से सेमीफाइनल में जगह बना डाली. इसी ग्रुप में टॉप पर रहने वाली ऑस्ट्रेलिया का सामना वेस्टइंडीज से था लेकिन बारिश के चलते मैच बेनतीजा रहा और ऑस्ट्रेलिया ने टॉप में ही रहने के साथ सेमीफाइनल में जगह बना डाली है.  

 

 

ये भी पढ़ें :- 

IND vs ENG : यशस्वी जायसवाल की 179 रनों की ऐतिहासिक पारी से टीम इंडिया ने इंग्लैंड को खदेड़ा, पहले दिन 6 विकेट पर बनाए 336 रन

ऋषभ पंत का एमएस धोनी से तुलना पर सनसनीखेज़ खुलासा, बोले- मैं सांस नहीं ले पाता था, कमरे में जाकर रोने लगता, देखिए Video

IND vs ENG : यशस्वी जायसवाल का 179 रनों की पारी के बाद बड़ा खुलासा, बताया ड्रेसिंग रूम से राहुल द्रविड़ और रोहित शर्मा ने क्या भेजा मैसेज ?