खुद को पार्टटाइम विकेटकीपर बताने वाले पाकिस्‍तानी बल्‍लेबाज का कमाल, 5 मैच में फ्लॉप रहने के बाद अब जड़े 135 रन

खुद को पार्टटाइम विकेटकीपर बताने वाले पाकिस्‍तानी बल्‍लेबाज का कमाल, 5 मैच में फ्लॉप रहने के बाद अब जड़े 135 रन

नई दिल्ली। अंडर 19 वर्ल्ड कप का आगाज हो चुका है और लगातार कई ऐसे मैच देखने को मिल रहे हैं जिसमें युवाओं की तूती बोल रही है. ग्रुप सी के 10वें मैच में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला जहां पाकिस्तान और जिम्बाब्वे के बीच टक्कर थी. इस मैच में पाकिस्तान के खिलाड़ियों का दम दिखा लेकिन एक बल्लेबाज ऐसा था जिसने अपनी बल्लेबाजी के बलबूते पूरा मैच पलट दिया. जी हां हम यहां पाकिस्तान के ओपनिंग बल्लेबाज और पार्ट टाइम विकेटकीपर हसीबुल्लाह खान की बात कर रहे हैं जो पिछले 5 मैचों में लगातार फेल हो रहे थे लेकिन एक मैच और एक दमदार शतक ने टीम को मैच जीत दिला दी. इससे पहले हसीबुल्लाह को बेहद कम लोग जानते थे लेकिन 10 चौके और 4 छक्के जड़ने वाला ये बल्लेबाज आज ट्रेंड कर रहा है. हसीबुल्लाह ने जिम्बाब्वे के गेंदबाजों की जमकर खबर ली और 87.10 की स्ट्राइक रेट से 155 गेंदों में 135 रनों की पारी खेलकर टीम को 315 रनों के विशाल स्कोर तक पहुंचा दिया. इसके बाद बाकी का काम पाकिस्तान के गेंदबाज अवैस अली ने किया और टीम ने यहां जिम्बाब्वे को 200 रनों पर ऑलआउट कर 115 रनों से मैच जीत लिया.


हसीबुल्लाह- इरफान ने मचाया कोहराम
अब क्रीज पर हसीबुल्लाह का साथ देने इरफान खान आए और दोनों बल्लेबाजों ने ताबड़तोड़ रन बनाने शुरू किए. इस दौरान हसीबुल्लाह ने पहले अपना अर्धशतक तो वहीं इसके बाद इरफान खान ने अपने 50 पूरे किए. दोनों बल्लेबाज यहां टीम के स्कोर को 200 के पार लेकर जा चुके थे कि तभी हसीबुल्लाह ने अपना शतक पूरा किया. अब तक टूर्नामेंट का हसीबुल्लाह इकलौते ऐसे बल्लेबाज बन गए हैं जिन्होंने अकेले दम पर इतनी बड़ी पारी खेली है. 244 के कुल स्कोर पर इरफान अपना विकेट गंवा बैठे. उन्होंने 73 गेंदों में 1 छक्के और 6 चौके की मदद से कुल 75 रन बनाए. इसके अलावा टीम का बाकी एक भी बल्लेबाज नहीं चल पाया. हसीबुल्लाह 135 रन बनाकर 272 के कुल स्कोर पर आउट हो गए लेकिन तब तक टीम अच्छा कर गई थी. इसके बाद बाकी के बल्लेबाजों ने किसी तरह टीम को 315 रनों तक पहुंचाया. जिम्बाब्वे की तरफ से सबसे ज्यादा 5 विकेट एलेक्स फलाओ ने लिए.


जिम्बाब्वे के बल्लेबाज रहे फेल
जिम्बाब्वे की बात करें तो पहले पाकिस्तान के बल्लेबाज और फिर गेंदबाज जिसमें सबसे कमाल की गेंदबाजी अवैस अली ने की. अवैस अली ने 6 विकेट अपने नाम कर विरोधियों की कमर तोड़ दी. जिम्बाब्वे की तरफ से सिर्फ ब्रायन बेनेट ही 83 रन बना पाए. इसके अलावा एक भी बल्लेबाज कमाल नहीं दिखा पाया और पूरी टीम यहां 200 रनों पर ही ढह गई. टीम 42.4 ओवरों तक ही पाकिस्तान का सामना कर पाई.