नई दिल्ली। वेस्टइंडीज में खेले जा रहे आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप में जूनियर टीम इंडिया ने लगातार चौथी बार फाइनल में जगह बना ली है. ऐसे में रिकॉर्ड 5वीं बार खिताब पर कब्जा जमाने से पहले दिल्ली के ही यश धूल की कप्तानी वाली टीम इंडिया को भारत के पूर्व अंडर-19 वर्ल्ड कप विजेता कप्तान विराट कोहली ने कुछ ख़ास टिप्स शेयर किए. जिससे टीम इंडिया के इन खिलाड़ियों न सिर्फ मनोबल ऊंचा हो गया बल्कि वह आत्मविश्वास से गदगद भी हो गए हैं.
सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को दी मात
गौरतलब है कि भारत ने ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल मैच में 96 रनों से रौंदकर फाइनल में जगह बनाई है. जहां उसका सामना 5 फरवरी यानि शनिवार को इंग्लैंड से होगा. इंग्लैंड ने अपने सेमीफाइनल मैच में अफगानिस्तान को हराया था. ऐसे में आने वाले खिताबी मुकाबले से पहले विराट कोहली से जूनियर टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों ने ऑनलाइन बातचीत की. जिसमें सभी खिलाड़ियों के साथ कोहली ने अपने अंडर-19 के दिनों को याद करते हुए कुछ ख़ास पल शेयर किए और उन्हें बड़े मैच में जीतने के टिप्स भी दिए.
ऐसे में कोहली से बातचीत के बारे में अंडर-19 टीम इंडिया के खिलाड़ी राजवर्धन हंगरगेकर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कोहली के साथ हुई मीटिंग की तस्वीर शेयर की. राजवर्धन ने लिखा कि विराट भैया, आपसे बात करके काफी बेहतर लगा. आपसे क्रिकेट और जिंदगी के बारे में काफी कुछ सीखने को मिला, जो हमें आने वाले वक्त में बेहतर करने में सहायता करेगा.
कोहली ने 2008 में जिताया था अंडर-19 वर्ल्ड कप
बता दें कि भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली अंडर-19 टीम इंडिया के वर्ल्ड कप विनिंग कैप्टन भी रह चुके हैं. उन्होंने अपनी कप्तानी में साल 2008 में भारत को आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप का खिताब जिताया था. इसके बाद ही कोहली को दुनिया ने जाना और उन्हें साल 2009 में ही टीम इंडिया में एंट्री मिल गई थी. इस तरह अब कोहली से ख़ास सलाह लेने के बाद कोहली के ही राज्य दिल्ली से आने वाले कप्तान यश धुल भी अंडर-19 वर्ल्ड कप टीम इंडिया को जिताकर इतिहास रचना चाहेंगे.

