नई दिल्ली। वेस्टइंडीज में जारी अंडर-19 वर्ल्ड कप के दौरान कोरोना विस्फोट हुआ है. जिसमें भारतीय अंडर-19 टीम के 5 खिलाड़ी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इनमें भारतीय अंडर-19 टीम के कप्तान यश धुल भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. जिसकी जानकारी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने दी है.
कप्तान और उपकप्तान भी कोरोना संक्रमित
गौरतलब है कि वेस्टइंडीज में जारी अंडर-19 वर्ल्ड कप के पहले मैच में भारत ने जीत से आगाज किया था. जिसके बाद दूसरा मैच आयरलैंड के खिलाफ अंडर-19 टीम इंडिया बिना कप्तान यश धूल के खेल रही है. इसी बीच बीसीसीआई ने जानकारी दी कि भारत के 5 खिलाड़ियों कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. जिसके चलते वह आयरलैंड के खिलाफ दूसरे मैच में नहीं खेल रहे हैं. इसमें कप्तान यश के साथ उपकप्तान शेख रशीद का नाम भी शामिल है. ऐसे में आयरलैंड के खिलाफ यश की अनुपस्थिति में निशांत सिंधू भारत की कप्तानी कर रहे हैं.