नई दिल्ली। अंडर 19 वर्ल्ड कप के ग्रुप डी के 8वें मैच में वेस्टइंडीज की टीम ने ऐसा प्रदर्शन किया कि सभी हैरान रह गए. टीम ने पहले टॉस जीतकर स्कॉटलैंड को बल्लेबाजी का न्योता दिया. लेकिन शिवा संकर की गेंदों ने आते ही कहर बरपाना शुरू कर दिया. नतीजा ये हुआ कि स्कॉटलैंड की टीम ने 29 रनों पर ही अपने 3 विकेट गंवा दिया. संकर ने यहां 2 गेंदों में 2 विकेट लिए और 17 रन देकर अंत में सबसे ज्यादा टीम के लिए 3 विकेट अपने नाम किए. स्कॉटलैंड की तरफ से मुहेमेन मजीद ने नंबर 6 पर आकर कमाल करने की कोशिश की लेकिन उनके जरिए बनाए गए 11 रन टीम की तरफ से दूसरा सबसे सर्वोच्च स्कोर रहा. इस तरह स्कॉटलैंड को अपने ओपनिंग मैच में ही 7 विकेटों से करारी हार मिली.
बल्लेबाजों पर भारी पड़े विंडीज गेंदबाज
स्कॉटलैंड की टीम के लिए ये बेहद शर्मनाक हार थी क्योंकि टीम की तरफ से सिर्फ ओलिवर डेविडसन ही इकलौते ऐसे बल्लेबाज निकले जिन्होंने 43 रनों की पारी खेली. टीम का पहला विकेट 10 रनों पर गिरा तो वहीं पूरी टीम 35.1 ओवरों में 95 रनों पर ऑलआउट हो गई. बल्लेबाजों में साझेदारी नहीं हुई और कोई भी बल्लेबाज वेस्टइंडीज गेंदबाजी अटैक के सामने खड़ा नहीं हो पाया. वेस्टइंडीज की तरफ से शिवा संकर ने 3, मैकैनी क्लार्क ने 1, नाइ अमोरी ने 2 और एंडरसन महासे ने 2 विकेट अपने नाम किए.
वेस्टइंडीज की बात करें तो टीम की ओपनिंग शुरुआत ज्यादा अच्छी नहीं रही और टीम को पहला झटका 37 रनों पर लगा जब मैथ्यू नंदु 8 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. लेकिन लक्ष्य कम होने के कारण बल्लेबाजों पर ज्यादा दबाव नहीं आया और शकीरी पारिस, टेडी बिशॉप और जॉर्डन जॉनसन ने यहां टीम को 19.4 ओवरों में ही जीत दिला दी. टीम ने यहां 3 विकेट खोकर 96 रन बनाए.