नई दिल्ली। कैरिबियाई देश वेस्टइंडीज (Westindies) में खेले जा रहे अंडर-19 वर्ल्ड कप (Under 19 World Cup) में जूनियर टीम इंडिया(Team India) का दमदार प्रदर्शन जारी रहा और उसने अब फाइनल में जगह बना ली है. इस तरह चौथी बार फाइनल में पहुंचने वाली टीम इंडिया का सामना इंग्लैंड (England) से 5 फरवरी यानि शनिवार को होगा. जिसको लेकर टीम इंडिया के कप्तान यश धुल (Yash Dhull) के पिता विजय धुल को विश्वास है कि उनके बेटे की कप्त्तानी वाली टीम इंडिया निश्चित तौरपर फाइनल में कप जीतकर ही घर लौटेगी.
कोरोना को मात देने के बाद यश ने जड़ा शतक
गौरतलब है कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ वर्ल्ड कप में पहला मैच टीम इंडिया को जिताने के बाद यश कोरोना पॉजिटिव हो गए थे. उसके बाद भी उन्होंने हार नहीं मानी और कोरोना को मात देकर टीम इंडिया में फिर से वापसी की. जिसके चलते पहले क्वार्टरफाइनल में बांग्लादेश और उसके बाद सेमीफाइनल में बतौर कप्तान 110 गेंदों में 110 रनों की पारी खेलकर यश ने ऑस्ट्रेलिया को अपनी बल्ल्लेबाजी से बैकफुट पर धकेल दिया. ऐसे में यश की सिर्फ बल्लेबाजी ही नहीं बल्कि उनकी कप्तानी को भी चारों तरफ जमकर सराहना हो रही है.

