U19 World Cup सेमीफाइनल में शतक ठोक यश धुल ने की कोहली और उन्‍मुक्‍त चंद की बराबरी, ऑस्‍ट्रेलिया को 291 रन का लक्ष्‍य

U19 World Cup सेमीफाइनल में शतक ठोक यश धुल ने की कोहली और उन्‍मुक्‍त चंद की बराबरी, ऑस्‍ट्रेलिया को 291 रन का लक्ष्‍य

कूलिज. अंडर-19 वर्ल्‍ड कप के सेमीफाइनल मुकाबले में भारत ने ऑस्‍ट्रेलिया के सामने 291 रनों का लक्ष्‍य रखा है. भारतीय कप्‍तान यश धुल ने मोर्चे से अगुआई करते हुए शानदार शतक लगाया तो वहीं तीसरे नंबर के बल्‍लेबाज शेख रशीद ने भी उनका बखूबी साथ निभाते हुए 94 रन की पारी खेली. दोनों धुरंधरों के बीच तीसरे विकेट के लिए रिकॉर्ड 204 रनों की बदौलत पांच विकेट खोकर 290 रनों का स्‍कोर खड़ा किया. यश धुल ने 110 रनों के लिए 110 गेंदों का सामना किया और 10 चौके व 1 छक्‍का लगाया. इसके साथ ही अंडर-19 वर्ल्‍ड कप के सेमीफाइनल में शतक लगाने के मामले में यश धुल ने विराट कोहली और उन्‍मुक्‍त चंद की बराबरी कर ली. वहीं शेख रशीद ने 108 गेंदों पर 8 चौके और 1 छक्‍के की मदद से 94 रन बनाए. टीम इंडिया इस मैच में जीत दर्ज करेगी तो ये लगातार चौथा मौका होगा जब भारत खिताबी मुकाबले में भिड़ता नजर आएगा.

75 गेंदों पर 37 रन के स्‍कोर पर दोनों ओपनर आउट 
वैसे, टॉस भी भारतीय कप्‍तान यश धुल ने ही जीता था और पहले बल्‍लेबाजी का फैसला किया. लेकिन ऑस्‍ट्रेलिया के सधे गेंदबाजी आक्रमण के आगे टीम इंडिया के ओपनर खुलकर नहीं खेल सके. ऐसे में टीम इंडिया के दोनों ओपनर 12.3 ओवर में पवेलियन का रुख कर चुके थे और तब स्‍कोर पर सिर्फ 37 रन ही टंगे थे. अंगकृष रघुवंशी को साल्‍जमैन ने 6 रनों के स्‍कोर पर बोल्‍ड किया. उन्‍होंने 30 गेंदों में सिर्फ 6 रन बनाए. इसके बाद निसबेट ने स्‍नेल के हाथों हरनूर सिंह को कैच कराकर उनकी पारी का अंत किया. हरनूर ने 28 गेंदों पर तीन चौकों की मदद से 16 रन बनाए.

यश धुल शतक बनाकर रनआउट, शेख रशीद 6 रन से सेंचुरी चूके 
इसके बाद यश धुल और शेख रशीद ने ऑस्‍ट्रेलियाई गेंदबाजों पर करारा पलटवार किया. दोनों ने 204 रन की साझेदारी कर टीम इंडिया को फिर से पटरी पर ला दिया. जब धुल आउट हुए तब भारत का स्‍कोर 45.5 ओवर में 241 रन पहुंच चुका था. धुल रनआउट होकर पवेलियन लौटे. धुल के आउट होने के बाद रशीद अपना शतक पूरा नहीं कर सके और सौ के आंकड़े से छह रन दूर निस्‍बेट की गेंद पर सिनफील्‍ड को कैच दे बैठे. राजवर्धन हंगारेकर ने साल्‍जमैन की गेंद पर पवेलियन लौटने से पहले 10 गेंदों पर एक चौके और एक छक्‍के की मदद से 13 रन बनाए.  निशांत सिंधू ने 10 गेंदों पर नाबाद 12 रन और दिनेश बाना ने सिर्फ 4 गेंदों पर नाबाद 20 रन बनाकर टीम को 290 रनों के स्‍कोर तक पहुंचाया.