नई दिल्ली। अंडर 19 वर्ल्ड कप में कई बेहतरीन मैच देखने को मिल रहे हैं. कल टूर्नामेंट में 4 बड़े मुकाबले खेले गए जिसमें चारों बड़ी टीमों ने जीत दर्ज की. एकतरफा ग्रुप सी मैच में, पाकिस्तान ने क्वींस पार्क ओवल में पापुआ न्यू गिनी को ध्वस्त कर दिया. पाकिस्तान की टीम को अब तक तीनों मुकाबलों में जीत हासिल हुई है और टीम ग्रुप सी टेबल में टॉप पर है. पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ भी टीम ने कमाल किया और कई रिकॉर्ड अपने नाम किए. लेकिन एक गेंदबाज ऐसा था जिसने नए रिकॉर्ड तो बनाए ही तो वहीं अपनी तेज रफ्तार गेंदों से बल्लेबाजों को पानी भी पिलाया. जी हां, हम यहां मुहम्मद शहजाद की बात कर रहे हैं जिन्होंने पीएनजी के खिलाफ कमाल कर दिया. मुहम्मद शहजाद ने पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ विनाशकारी स्पेल फेंका जिसमें उन्होंने 6.4 ओवरों में 7 रन देकर कुल 5 विकेट अपने नाम किए. इस तरह उन्होंने टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ आंकड़ों पर मुहर लगा दी है. पापुआ न्यू गिनी के लिए ये बेहद शर्मनाक हार रही क्योंकि पूरी टीम यहां 50 रनों पर ही ऑलआउट हो गई. सलामी बल्लेबाज क्रिस्टोफर किलापत ने सर्वाधिक 11 रन बनाए और टीम 23 ओवर में ही आउट हो गई.
12 ओवरों में जीता पाकिस्तान
जवाब में, पाकिस्तान ने केवल 12 ओवर में लक्ष्य का पीछा कर लिया. हालांकि यहां सिर्फ ओपनर मोहम्मद शहजाद का विकेट गिरा जो 0 पर पवेलियन लौट गए. लेकिन अब्बास अली और हसीबुल्लाह खान ने कोई गलती नहीं की और दोनों बल्लेबाजों ने यहां 27 और 18 रन की पारी खेलकर टीम को जीत दिला दी. इस रिजल्ट ने सुनिश्चित कर दिया है कि पाकिस्तान 100% रिकॉर्ड के साथ ग्रुप सी में टॉप पर है. ग्रुप स्टेज ड्रा निस्संदेह पाकिस्तान के लिए अच्छा था जहां अगले सप्ताह के अंत में ऑस्ट्रेलिया के रूप में एक बड़ी चुनौती का इंतजार है. लेकिन टीम यहां आत्मविश्वास से भरपूर नजर आ रही है जहां भारत के साथ इस टीम को भी खिताब का सबसे बड़ा दावेदार बताया जा रहा है.
DL मेथठ से जीता बांग्लादेश
बांग्लादेश की टक्कर यहां यूएई के साथ थी. लेकिन यूएई की टीम शुरू से ही यहां विरोधी टीम के सामने कमजोर नजर आ रही थी. पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम बांग्लादेशी गेंदबाजों को खेलने में असमर्थ रही और पूरी टीम यहां 148 रनों पर ढेर हो गई. टीम की तरफ से ध्रुव पराशर, अलिशान शराफू और पून्य मेहरा ने 33, 23 और 43 रन बनाए. इसके अलावा एक भी बल्लेबाज नहीं चल पाया. बांग्लादेश की तरफ से हर गेंदबाज ने कमाल का प्रदर्शन किया जिसमें अशिकुर जमान ने 2, तंजीम हसन ने 2 और सबसे ज्यादा 3 विकेट रिपोन हसन ने लिए. बांग्लादेश की अगर बात करें तो टीम ने 24.5 ओवरों में ही 1 विकेट के नुकसान पर इस लक्ष्य का पीछा कर लिया. टीम की तरफ से महफिजुल इस्लाम ने सबसे ज्यादा 64 रन बनाए और इफ्तखर हुसैन ने 37. अंत में बांग्लादेश की टीम ने ये मैच DL मेथठ नियम के तहत 61 गेंद रहते ही जीत लिया.
अफगानिस्तान का जलवा
अफगानिस्तान और जिम्बाब्वे की अगर बात करें तो अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर कुल 261 रन बनाए. टीम की तरफ से कप्तान सुलेमान साफी ने दमदार शतक जड़ा और 118 गेंदों में 3 चौके और 4 छक्के की मदद से 111 रन बना डाले. इसके अलावा नानगेयालिया खरोटे ने भी अर्धशतक बनाया. इस तरह पूरी टीम 50 ओवरों में 6 विकेट 261 रन बनाने में कामयाब रही. जवाब में जिम्बाब्वे की बल्लेबाजी फिर फ्लॉप रही और सिर्फ मैथ्यू वेल्च ने 53 रन बनाए. इसके अलावा एक भी बल्लेबाज कमाल नहीं दिखा पाया और पूरी टीम यहां 152 रनों पर ऑलआउट हो गई. अफगानिस्तान को अंत में 109 रनों से जीत मिली जहां सबसे ज्यादा 4 विकेट नानगेयालिया खरोटे ने लिए.