प्रोविडेंस (वेस्टइंडीज). आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप का आगाज 14 जनवरी यानी शुक्रवार से हो जाएगा. ऐसे में इससे पहले सभी टीमें वॉर्मअप मुकाबले में अपनी तैयारियों की परख करने में जुटी हैं. इसी के तहत श्रीलंकाई क्रिकेट टीम ने वॉर्मअप मुकाबले में युगांडा पर जबरदस्त जीत दर्ज की. टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर 277 रनों का स्कोर खड़ा किया और फिर विरोधी टीम को महज 46 रनों पर ढेर कर 231 रनों की जीत हासिल की. खास बात 19 साल के गेंदबाज का प्रदर्शन रहा जिसने अपने तीन ओवरों में एक भी रन दिए बिना चार बल्लेबाजों का शिकार किया.
सदिशा ने बनाए 75 रन
दरअसल, इस मैच में श्रीलंकाई टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी और आठ विकेट पर 277 रन बना दिए. टीम के लिए तीसरे नंबर के बल्लेबाज सदिशा राजपक्षा ने सबसे ज्यादा 75 रन बनाए. 90 गेंदों की पारी में उन्होंने नौ चौके भी लगाए. इसके अलावा ओपनर शेवोन डैनियल ने 46 गेंद पर 3 चौकों और 1 छक्के की मदद से 46 ही रन बनाए. वहीं, निचले क्रम पर यासिरु रोड्रिगो के बल्ले से 34 गेंदों पर नाबाद 32 रन निकले.
3 ओवर, तीनों मेडन, 4 विकेट
लक्ष्य विशाल तो नहीं लेकिन युगांडा की कमजोर टीम के लिए मुश्किल जरूर था. लेकिन टीम का इस तरह का सरेंडर किसी ने नहीं सोचा था. श्रीलंकाई गेंदबाजी आक्रमण के सामने युगांडा की पूरी टीम 21.2 ओवर में महज 46 रनों पर ढेर हो गई. टीम के पांच बल्लेबाज तो खाता तक नहीं खोल सके जबकि दो खिलाडि़यों ने एक-एक रन बनाया. सिर्फ एक खिलाड़ी दहाई के अंक तक पहुंचा सका, जिसमें ब्रायन असाबा ने 13 रन बनाए. श्रीलंका के लिए दुनिथ वेल्लालागे ने जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए अपने तीन ओवर में एक भी रन नहीं दिया और युगांडा के चार बल्लेबाजों का शिकार किया. दिलचस्प बात ये रही कि उन्होंने जिन चार बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा उनमें से तीन ने खाता तक नहीं खोला था और चौथे ने सिर्फ एक रन बनाया. दुनिथ के अलावा यासिरु और चामिंडु ने दो-दो विकेट हासिल कर श्रीलंका की बड़ी जीत तय की.

