U19 विश्व कप में कोरोना विस्फोट से भी मैदान नहीं छोड़ेगी टीम इंडिया, 5 रिजर्व खिलाड़ी जाएंगे वेस्टइंडीज

U19 विश्व कप में कोरोना विस्फोट से भी मैदान नहीं छोड़ेगी टीम इंडिया, 5 रिजर्व खिलाड़ी जाएंगे वेस्टइंडीज

नई दिल्ली। वेस्टइंडीज में खेले जाने वाले अंडर-19 वर्ल्ड कप में कोरोना का विस्फोट हुआ है. जिसकी गाज भारत की जूनियर अंडर-19 टीम इंडिया पर भी गिरी और उसके 6 खिलाड़ी बीच टूर्नामेंट में कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. इसमें कप्तान यश धुल का नाम भी शामिल था. ऐसे में 17 खिलाड़ियों के दल में 6 खिलाड़ियों के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने एक बड़ा कदम उठाया है. स्पोर्ट्स तक को मिली जानकारी के अनुसार बीसीसीआई ने 5 रिजर्व खिलाड़ियों को भारत से वेस्टइंडीज के लिए रवाना कर दिया है. जिससे वर्ल्ड कप के क्वार्टरफाइनल मुकाबले में चयन के लिए टीम में विकल्प के तौरपर अन्य खिलाड़ी भी उपस्थित हो सके.

क्वार्टरफाइनल में पहुंच चुकी है टीम इंडिया 
गौरलतब है कि यश धूल की कप्तानी वाली अंडर-19 टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप के ग्रुप स्टेज में साउथ अफ्रीका को 45 रनों से हराकर जीत से आगाज किया था. इसके बाद भारत के 6 खिलाड़ी कोरोना संक्रमित पाए गए थे और आयरलैंड के खिलाफ बचे हुए 11 खिलाड़ी ही प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बने थे. हालांकि इस मैच में भी टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने शानदार खेल दिखाया और 174 रनों से जीत दर्ज करते हुए क्वार्टरफाइनल में जगह बनाई थी. ऐसे में भारत का अगला मुकाबला युगांडा से है. जिसमें आयरलैंड के खिलाफ खेलने वाली टीम के खिलाड़ी ही खेलते नजर आएंगे. जबकि क्वार्टरफाइनल मुकाबले के लिए रिजर्व खिलाड़ियों का इस्तेमाल किया जा सकता है.

ये 5 खिलाड़ी जायेंगे वेस्टइंडीज 
बीसीसीआई के एक सूत्र ने स्पोर्ट्स तक को जानकारी देते हुए कहा कि बीसीसीआई ने अंडर-19 वर्ल्ड कप के लिए 5 खिलाड़ियों को रिजर्व के तौर भेजने का फैसला किया है. जिनके नाम उदय सरन, अभिषेक पोरेल, ऋषिथ रेड्डी, अंश गोसाई और पीएम सिंह राठौर है. ये सभी खिलाड़ी जल्द से जल्द वेस्टइंडीज पहुंचकर अनिवार्य क्वारंटाइन से गुजरेंगे और फिर टीम से जुड़ेंगे.

 

युगांडा मैच से पहले बाकी खिलाड़ी निकले निगेटिव 
इसके आलावा आयरलैंड के खिलाफ जिन 11 खिलाड़ियों ने भारत के लिए मैच खेला था. वह सभी कोरोना निगेटिव आए हैं. इससे साफ़ है कि 22 जनवरी को युगांडा के खिलाफ होने वाले मैच से संकट के बादल हट गए हैं. इसके अलावा 25 जनवरी से कवार्टरफाइनल के मुकाबले खेले जाएंगे.