18 साल के इस धुरंधर ने 39 गेंदों में सिर्फ 24 रन देकर ले डाले 6 विकेट, फिर भी टीम को मिली शर्मनाक शिकस्‍त

18 साल के इस धुरंधर ने 39 गेंदों में सिर्फ 24 रन देकर ले डाले 6 विकेट, फिर भी टीम को मिली शर्मनाक शिकस्‍त

नई दिल्ली। अंडर 19 वर्ल्ड कप लगातार सुर्खियों में है. पहले तो टीमों के खिलाड़ियों के बीच कोरोना से हाहाकार मचा तो वहीं बाद में सभी खिलाड़ियों ने वापसी कर अपनी टीम को धमाकेदार जीत दिलाई. इसका सबसे सटीक उदारण भारतीय टीम है. लेकिन अब टूर्नामेंट अब अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच चुका है. फैंस की नजरें जहां बड़ी टीमों पर हैं तो वहीं छोटी टीमें भी अपने प्रदर्शन से सभी को चौंका रही है. युगांडा अंडर 19 और स्कॉटलैंड अंडर 19 के बीच हुए मुकाबले में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला. 13वें प्लेस प्लेऑफ में भले ही युगांडा को जीत मिल गई हो लेकिन स्कॉटलैंड के एक गेंदबाज ने ऐसा कमाल किया कि सभी अब उसी खिलाड़ी की चर्चा कर रहे हैं. जी हां, हम यहां 18 साल के गेंदबाज जैमी कैर्न्स की बात कर रहे हैं.


स्कॉटलैंड नहीं जीत पाया मैच
जैमी कैर्न्स के दमदार प्रदर्शन के बाद स्कॉटलैंड की टीम में आत्मविश्वास की लहर दौड़ गई. लेकिन बल्लेबाजी के दौरान यहां कोई भी बल्लेबाज 40 का आंकड़ा पार नहीं कर पाया.  टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 37 रन जैक जार्विस ने बनाए. इसके अलावा ओलिवर डेविडसन ने 31 और कप्तान चार्ली पीट ने 29 रनों की पारी खेली. पूरी टीम सिर्फ 32.3 ओवरों में ही 170 रन पर पवेलियन लौट गई. अंत में डीएल मेथठ नियम के तहत युगांडा ने ये मैच 51 रनों से जीत लिया. जैमी कैर्न्स के दमदार प्रदर्शन पर स्कॉटलैंड के बल्लेबाजों ने पानी फेर दिया.