नई दिल्ली। आईसीसी अंडर 19 वर्ल्ड कप में रोजाना के मुकाबलों में खिलाड़ियों के जरिए कमाल का प्रदर्शन देखने को मिल रहा है. 18 जनवरी को टूर्नामेंट में तीन मैचों का आयोजन हुआ जिसमें पहला मैच अफगानिस्तान और पापुआ न्यू गिनी के बीच था तो वहीं दूसरा साउथ अफ्रीका और युगांडा. तीसरा मुकाबला इंग्लैंड और कनाडा के बीच में था. इंग्लैंड की टीम ने यहां जीत दर्ज कर ली जहां उसके दो मुकाबलों में अब तक दो जीत आ चुकी हैं. वहीं अफ्रीका के नए स्टार शोन एक बार फिर चमके जिसकी बदौलत टीम ने यहां अफगानिस्तान पर जीत दर्ज की. ऐसे में चलिए जानते हैं सभी मैचों का राउंडअप.
अंग्रेजों ने कनाडा को 106 रनों से दी मात
इंग्लैंड की टीम यहां शुरू से ही कनाडा पर भारी दिखी जहां कप्तान टॉम प्रेस्ट ने टीम के लिए अहम योगदान दिया और टीम के स्कोर को 7 विकेट के नुकसान पर 320 रनों तक पहुंचा दिया. हैम्पशायर के दाहिने हाथ के बल्लेबाज ने 93 रनों की पारी खेली जिसमें उन्होंने 10 चौके मारे. प्रेस्ट ने यहां गेंद से भी कमाल किया और 38 रन देकर 3 अहम विकेट लिए. मिडल ऑर्डर में विलियम लक्स्टन ने 41 रन, जेम्स सेल्स ने 23 और जॉर्ज बेल ने भी 57 रनों का योगदान दिया.
कनाडा की बात करें तो टीम ने अब तक खेले गए अपने दोनों मैच गंवा दिए हैं. कविथ शर्मा ने गेंदबाजी में कुछ कमाल दिखाने की कोशिश की और 3 विकेट झटके. वहीं बल्लेबाजी में अनूप चीमा के 38, एथन गिब्सन के 33 और गुरनेक जोहल सिंह के 44 रनों के बदौलत टीम 200 का आंकड़ा पार कर पाई लेकिन अंत में टीम 214 पर ऑलआउट हो गई और इंग्लैंड ने 106 रनों से मैच पर कब्जा कर लिया.
साउथ अफ्रीका की युगांडा पर 121 रनों से जीत
साथथ अफ्रीका के बल्लेबाज डिवाल्ड ब्रेविस को बेबी एबी के नाम से जाना जाता है. इस बल्लेबाज ने अब तक कमाल की बल्लेबाजी की है. दूसरे अफ्रीकी बल्लेबाज जहां संघर्ष कर रहे थे तो वहीं इस बल्लेबाज ने 110 गेंदों में 104 रनों की पारी खेल दी. कप्तान जीवी हीरडेन के अलावा ब्रेविस का और कोई साथ नहीं दे पाया और टीम 50 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 231 रन ही बना पाई. युगांडा की तरफ से जुमा मियाजी और पास्कल मुरुंगी ने 3-3 विकेट लिए. लेकिन बल्लेबाजी में पूरी टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई और 33.4 ओवरों में ही 110 रनों पर ढेर हो गई. टीम की तरफ से आइसेक एटेगेका ने सबसे ज्यादा 29 रन बनाए.
65 रनों पर सिमटा पापुआ न्यू गिनी
अफगानिस्तान का पलड़ा यहां शुरू से ही भारी था और टीम के कप्तान सुलेमान साफी ने 62 रन ठोककर टूर्नामेंट की शानदार शुरुआत की. टीम को यहां शुरुआत झटके लगे और जब 40 रनों पर टीम ने 3 विकेट गंवा दिए थे. बाएं हाथ के बल्लेबाज ने अपनी पारी में कुल 9 चौके जड़े. इसके अलावा एजाज अहमद ने भी 45 रनों की पारी खेली और उनका साथ खैबल वली ने दिया. इस तरह टीम 38.2 ओवरों में 200 रनों पर ऑलआउट हो गई. लेकिन इससे भी बुरा पापुआ न्यू गिनी के साथ हुआ जब टीम का एक भी बल्लेबाज 13 रनों से ज्यादा नहीं बना पाया और पूरी टीम 20.5 ओवरों में 65 रनों पर पवेलियन लौट गई. अफगानिस्तान की तरफ से गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया जिसमें इजहारुलहक नावीद ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए.