Under-19 World Cup: भारत के 5 क्रिकेटर कोविड पॉजिटिव, फिर भी आयरलैंड को 174 रन से रौंदा, क्‍वार्टरफाइनल में एंट्री

Under-19 World Cup: भारत के 5 क्रिकेटर कोविड पॉजिटिव, फिर भी आयरलैंड को 174 रन से रौंदा, क्‍वार्टरफाइनल में एंट्री

तारोबा (त्रिनिदाद). अंडर-19 वर्ल्‍ड कप में भारतीय टीम ने कप्‍तान यश धुल समेत पांच खिलाडि़यों के कोविड पॉजिटिव पाए जाने के बावजूद अपनी दूसरी जीत दर्ज की. भारत ने आगाज मैच में साउथ अफ्रीका को शिकस्‍त देने के बाद अब बुधवार को खेले गए अपने दूसरे मुकाबले में आयरलैंड को 174 रन के बड़े अंतर से हराया. टीम इंडिया ने ओपनर अंगकृष रघुवंशी (79) और हरनूर सिंह (88) के अर्धशतकों व दोनों के बीच पहले विकेट के लिए हुई 164 रन की साझेदारी की मदद से पांच विकेट पर 307 रन का शानदार स्कोर खड़ा किया. इसके बाद आयरलैंड की टीम को 39 ओवर में 133 रनों पर समेट दिया. इस जीत के साथ ही भारतीय टीम क्‍वार्टर फाइनल में पहुंचने में भी कामयाब रही. टीम का अगला मुकाबला शनिवार 22 जनवरी को युगांडा से होगा.

164 रनों पर गिरा पहला विकेट 
ब्रायन लारा स्टेडियम में अंडर-19 विश्व कप के ग्रुप बी मैच में आयरलैंड के खिलाफ भारतीय टीम ने टॉस गंवाकर बल्‍लेबाजी शुरू की. अंगकृष रघुवंशी और हरनूर सिंह ने टीम को शानदार शुरुआत दिलाते हुए पहले विकेट के लिए 164 रन जोड़ दिए. रघुवंशी के 26वें ओवर में आउट होने से ये साझेदारी खत्‍म हुई. उन्‍होंने 79 गेंदों पर 79 रन बनाए जिसमें 10 चौके और 2 छक्‍के भी शामिल रहे. हरनूर ने इसके बाद भी रन बनाने का सिलसिला जारी रखा और दूसरे विकेट के लिए राज बावा (42 रन, 64 गेंद, दो चौके, एक छक्का) के साथ 31 रन की साझेदारी की. हरनूर 88 रन बनाकर आउट हुए. 101 गेंदों की पारी में उन्‍होंने 12 चौके लगाए.

17 गेंदों में पांच छक्‍कों से ठोक दिए 39 रन
नियमित कप्‍तान यश धुल के कोविड पॉजिटिव होने के चलते कप्‍तानी संभाल रहे निशांत सिंधू ने 34 गेंदों पर 36 और राजवर्धन हंगारगेकर ने तीसरे विकेट के लिए 64 रन जोड़े. निशांत ने 34 गेंद में पांच चौके लगाए तो राजवर्धन ने सिर्फ 17 गेंद में पांच छक्के और एक चौके की मदद से 39 रन की नाबाद ताबड़तोड़ पारी खेलकर भारतीय टीम को 300 रन पार कराने में मदद की. भारतीय टीम के कप्तान यश धुल और उप कप्तान शेख रशीद के अलावा चार अन्य खिलाड़ियों को कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया.