अंडर 19 वर्ल्ड कप: 7 बल्लेबाजों ने बनाए मात्र 47 रन, ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को करारी शिकस्त देकर किया टूर्नामेंट से बाहर

अंडर 19 वर्ल्ड कप: 7 बल्लेबाजों ने बनाए मात्र 47 रन, ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को करारी शिकस्त देकर किया टूर्नामेंट से बाहर

नई दिल्ली। आईसीसी अंडर 19 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है. ऑस्ट्रेलिया से हुए मुकाबले में टीम को बुरी तरह हार मिली है जिसका नतीजा ये हुआ कि अब टीम टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है. वहीं ऑस्ट्रेलिया को अब सेमीफाइनल का टिकट मिल चुका है. ऑस्ट्रेलिया बल्लेबाजों ने पहले पाकिस्तान के खिलाफ 7 विकेट के नुकसान पर 267 रन बनाए और उसकी बाद अपनी धांसू गेंदबाजी के दम पर टीम ने पाकिस्तान को 157 रनों पर ही ऑलआउट कर 119 रनों से मैच जीत लिया. पाकिस्तान के बल्लेबाजों का हाल ये रहा कि, 7 बल्लेबाजों ने मिलकर सिर्फ 47 रन ही बनाए. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से टीग विली और विलियम साल्जमैन ने पूरा खेल ही बदल दिया. विली ने बल्लेबाजी में कोहराम मचाया तो वहीं साल्जमैन ने पाकिस्तानी बल्लेबाजों को अपनी गेंदों से पानी पिला दिया.


मिलर और विली की साझेदारी
कासिम अकरम ने केलावे को पवेलियन भेजा लेकिन उसके बाद मिलर क्रीज पर आए जिन्होंने 64 रन की पारी खेली. मिलर और विली ने 101 रन की साझेदारी की. अवैस अली ने वीली को आउट करके इस साझेदारी का अंत किया. कप्तान कूपर कोनोली ने 33 और विलियम साल्जमैन ने 14 गेंद में 25 रन बनाए.


पाकिस्तान का शर्मनाक प्रदर्शन
जवाब में पाकिस्तान ने पांचवें ओवर में 27 रन पर ही दो विकेट गंवा दिए. अब्दुल फसीह (28) और इरफान खान (27) ने टीम को संकट से निकालने की कोशिश की लेकिन साल्जमैन ने तीन विकेट लेकर पाकिस्तानी मध्यक्रम की कमर तोड़ दी. ऑस्ट्रेलिया का सामना अब सेमीफाइनल में भारत या बांग्लादेश से होगा. प्लेट वर्ग में यूएई का सामना अब जिम्बाब्वे और आयरलैंड के बीच होने वाले मैच के विजेता से होगा जबकि वेस्टइंडीज हारने वाली टीम से प्लेआफ खेलेगी.