Under-19 World CUP: कैफ-युवराज से लेकर कोहली और पृथ्‍वी शॉ तक चमके, हर टूर्नामेंट में ऐसा रहा भारत का प्रदर्शन

Under-19 World CUP: कैफ-युवराज से लेकर कोहली और पृथ्‍वी शॉ तक चमके, हर टूर्नामेंट में ऐसा रहा भारत का प्रदर्शन

नई दिल्‍ली. आईसीसी अंडर 19 विश्व कप का बिगुल 14 जनवरी से बजने वाला है. इस बार यह टूर्नामेंट वेस्टइंडीज की धरती पर खेला जाएगा जिसमें 16 देशों के युवा धुरंधर चमचमाती हुई ट्रॉफी को जीतने की पूरी कोशिश करेंगे. अंडर 19 विश्व कप का ये 14वां संस्करण खेला जाएगा. भारत अब तक सबसे ज्‍यादा चार बार यह टूर्नामेंट जीतने में सफल रहा है. मोहम्‍मद कैफ से लेकर विराट कोहली जैसे धाकड़ खिलाड़ी अपनी कप्तानी से विश्व कप जिताकर देश को खुशी से सराबोर कर चुके हैं. आइए जानते हैं कि अंडर-19 वर्ल्‍ड कप के अब तक हुए 13 संस्करणों में भारतीय टीम ने कैसा प्रदर्शन किया है.  

1988 : ग्रुप स्टेज तक रहा सफर
सबसे पहले ये टूर्नामेंट साल 1988 में खेला गया. ऑस्ट्रेलिया में खेले गए पहले अंडर 19 विश्व कप में भारत का सफर ग्रुप स्टेज तक ही सीमित रहा. टीम ने कुल सात मुकाबले खेले जिसमें तीन में जीत मिली और चार मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा था. एक हार पाकिस्तान के खिलाफ भी थी. सात मैचों में केवल तीन मैच जीतने की वजह से भारतीय टीम सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई नहीं कर पाई और ग्रुप स्टेज में ही बाहर हो गई.  

1998: नेट रन रेट की बाजी हारा भारत
अंडर 19 विश्व कप का दूसरा सीजन साउथ अफ्रीका में खेला गया था. भारत साउथ अफ्रीका, केन्‍या और स्कॉटलैंड के साथ पूल सी में था. ग्रुप स्टेज के तीन में से दो मुकाबले जीतकर भारत दूसरे नंबर पर रहा और सुपर आठ के लिए क्वालिफाई करने में कामयाब रहा. सुपर आठ में टीम ने पाकिस्तान पर जीत दर्ज की. सुपर आठ के स्टेज में भारतीय टीम दो मैच जीती और एक हारी और इंग्लैंड व ऑस्ट्रेलिया के बाद तीसरे नंबर पर रही. भारत और ऑस्ट्रेलिया के अंक तो बराबर थे लेकिन भारतीय टीम नेट रन रेट से मात खा गई और आगे बढ़ने का रास्‍ता रुक गया.

 

2002: सेमीफाइनल से विदाई 
न्यूजीलैंड में हुए 2002 के अंडर 19 विश्व कप में भारतीय टीम अपने खिताब को नहीं बचा पाई. ग्रुप स्टेज में टीम ने एक बार फिर अच्छा प्रदर्शन किया और 10 अंक और बेहतर रन रेट के साथ पहले स्थान पर ये दौर खत्म किया. सुपर लीग स्टेज में भारतीय टीम पाकिस्तान, श्रीलंका और वेस्टइंडीज के साथ ग्रुप 1 में थी. सुपर लीग स्‍टेज में पाकिस्तान से हारने के बावजूद टीम ने सेमीफाइनल में जगह बनाई. भारत का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से हुआ लेकिन भारतीय टीम हार के साथ ही विश्‍व कप से भी बाहर हो गई.

 

2004: सेमीफाइनल की लड़ाई फिर हारा भारत
अंडर 19 विश्व कप का ये सीजन बांग्लादेश में खेला गया. टीम ने एक बार फिर ग्रुप स्टेज में अपने ग्रुप में टॉप किया और सुपर लीग स्टेज के लिए क्वालिफाई किया. सुपर लीग स्टेज में भारतीय टीम वेस्टइंडीज, श्रीलंका और साउथ अफ्रीका के साथ थी. सुपर लीग स्टेज में टीम दो मैच जीती और एक हारी और टॉप पर रही. टीम ने सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई किया और उसका मुकाबला पाकिस्तान से हुआ. भारतीय टीम पाकिस्तान के सामने अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकी और पांच विकेट से मुकाबला गंवाकर खिताबी रेस से बाहर हो गई.

 

2006: पाकिस्तान ने फिर तोड़ा भारत का सपना
विश्व कप एक बार फिर श्रीलंका में खेला गया. भारतीय टीम ने अपने ग्रुप स्टेज के तीनों मुकाबले जीते और पहले नंबर पर रही. क्‍वार्टर फाइनल मुकाबले में भारत ने वेस्ट इंडीज को आसानी से हाराया और उसके बाद सेमीफाइनल में इंग्लैंड को 234 रनों के बड़े अंतर से हराकर फाइनल में जगह बनाई. भारत का फाइनल पाकिस्तान के खिलाफ हुआ. इस बार भी पाकिस्‍तान ने भारत का सपना तोड़ दिया और 38 रन से ये मैच जीतकर भारतीय टीम को उसका दूसरा खिताब जीतने से रोक दिया. .

 

2008: विराट केहली ने बनाया विजेता
मलेशिया में हुए 2008 के विश्व कप मे विराट कोहली ने कप्तानी करते हुए टीम को दूसरी बार अंडर 19 विश्व कप का विजेता बनाया. ग्रुप स्टेज में भारतीय टीम अपने तीनों मुकाबले जीतने में कामयाब रही और पहले नंबर पर रही. क्‍वार्टर फाइनल मुकाबले में कोहली के धुरंधरों ने इंग्लैंड को हराया और सेमीफाइनल मैच में न्यूजीलैंड को मात दी. भारत का फाइनल मुकाबला साउथ अफ्रीका से हुआ जिसमें टीम इंडिया ने 12 रनों से बाजी मारकर खिताब अपने नाम किया.

 

2010: पाकिस्तान का तोड़ इस बार भी नहीं मिला 
न्यूजीलैंड में हुए 2010 के अंडर 19 विश्व कप में भारतीय टीम का प्रदर्शन बिल्कुल अच्छा नहीं रहा. टीम अपने ग्रुप स्टेज में दो मैच जीतकर और एक हारकर दूसरे नंबर पर रही. टीम का क्‍वार्टर फाइनल मुकाबला पाकिस्तान से हुआ जिसमें दो विकेट से हार मिली और इसी के साथ टूर्नामेंट से टीम इंडिया की विदाई भी हो गई.

 

2012: उन्‍मुक्‍त चंद की कप्‍तानी में ऑस्ट्रेलिया में फहराया तिरंगा
ऑस्ट्रेलिया में हुआ 2012 का विश्व कप भारत के नाम रहा. उन्‍मुक्‍त चंद की कप्तानी में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को फाइनल मैच हराकर तीसरी बार अंडर 19 विश्व कप अपने नाम किया. ग्रुप स्टेज में भारतीय टीम दो जीत और एक हार के साथ दूसरे नंबर पर रही. क्‍वार्टर फाइनल मुकाबले के दौरान भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ एक विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की और सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को हराकर फाइनल में जगह बनाई. भारत का फाइनल मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से हुआ जिसमें कप्तान उन्‍मुक्‍त चंद ने शानदार शतक लगाकर टीम को तीसरी बार विश्व विजेता बनाया.

 

2014: भारत नहीं बचा सका खिताब
ये विश्वकप संयुक्त अरब अमीरात में खेला गया. भारत ग्रुप स्टेज में पाकिस्तान समेत तीनों मुकाबले जीतकर पहले नंबर पर रहा. टीम का क्‍वार्टर फाइनल मुकाबला इंग्लैंड से हुआ जिसमें हार के साथ ही टीम इंडिया का सफर भी यहीं रुक गया. .

 

2016: वेस्टइंडीज ने तोड़ा दिल
2016 का अंडर 19 विश्व कप बांग्लादेश में खेला गया. भारत ने ग्रुप स्टेज में बढ़िया प्रदर्शन करते हुए अपने सभी मैच जीते और टॉप पर रहा. क्‍वार्टर फाइनल मुकाबले में टीम ने नामीबिया को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया. सेमीफाइनल में भारत ने श्रीलंका को हराया और फाइनल में वेस्टइंडीज से भिड़ने का अधिकार हासिल किया. वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम फाइनल मैच हार गई और चौथी बार विश्व कप जीतने से वचिंत रह गई.

 

2018: चौथी बार चैंपियन बना भारत, इस बार पृथ्‍वी शॉ की कप्‍तानी में धमाल  
2018 में न्यूजीलैंड में हुआ विश्व कप चौथी बार भारत के नाम रहा. पृथ्वी शॉ की कप्तानी वाली टीम ने पहले ग्रुप स्टेज में तीनों मुकाबले जीते और टॉप पर रहकर ग्रुप चरण खत्म किया. उसके बाद क्‍वार्टर फाइनल मैच में टीम ने बांग्लादेश को हराया और उसके बाद सेमीफाइनल में पाकिस्तान को 203 रनों से मात दी. टूर्नामेंट का फाइनल मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुआ जो टीम ने 8 विकेट से जीता और चौथी बार विश्व कप का खिताब अपने नाम किया.

 

2020: बांग्लादेश ने किया उलटफेर, फाइनल में हारा भारत
पिछला अंडर 19 विश्व कप बांग्लादेश में हुआ. भारतीय टीम ग्रुप स्टेज के तीनों मुकाबले जीतकर टॉप पर रही. क्‍वार्टर फाइनल मैच में टीम ने ऑस्ट्रेलिया को हराया और उसके बाद सेमीफाइनल मैच में पाकिस्तान को 10 विकेट से धोया. विश्व कप का फाइनल मैच भारत और बांग्लादेश के बीच हुआ जो बांग्लादेश ने उलटफेर करते हुए जीता और भारत का लगातार दूसरा और कुल पांचवां विश्व कप जीतने का सपना तोड़ दिया.