U19 वर्ल्ड कप में हुई 'मांकडिंग' को युवराज सिंह ने बताया गलत तो भड़क उठा ये साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी

U19 वर्ल्ड कप में हुई 'मांकडिंग' को युवराज सिंह ने बताया गलत तो भड़क उठा ये साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी

नई दिल्ली। वेस्टइंडीज में अंडर-19 वर्ल्ड कप जारी है. जिसमें पापुआ न्यू गिनी और युगांडा के बीच प्लेऑफ सेमीफाइनल 1 का मुकाबला खेला गया. जिसमें एक बार फिर से मांकडिंग का मामला देखने को मिला. इंडियन प्रीमियर लीग में पहली बार भारत के अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने जोस बटलर के खिलाफ इसका इस्तेमाल किया था. उसके बाद से क्रिकेट में मांकडिंग का नजारा और इसको लेकर चर्चा का बाजार गर्म रहता है. ऐसे में जब अंडर-19 वर्ल्ड कप के दौरान युगांडा के एक गेंदबाज ने इसका इस्तेमाल किया तो भारत के स्टार क्रिकेटर रह चुके युवराज सिंह ने फिर से इस नियम पर सवाल उठाते हुए, इसे गलत ठहराया.

इस तरह घटी घटना 
दरअसल, मैच के दौरान जब युगांडा गेंदबाजी करा रही थी तभी पारी के 10वें ओवर में युगांडा के गेंदबाज जोसेफ बागुमा गेंदबाजी करने आए. पापुआ न्यू गिनी के बल्लेबाज जॉन कारिको नॉन स्ट्राकर एंड क्रीज से बाहर थे. तभी गेंदबाज जोसेफ बागुमा ने गेंद से नॉन स्ट्राइक एंड के स्टंप पर गेंदबाजी एक्शन के बीच में ही रुक कर गिल्लियां उड़ा दी और कारिको को मांकडिंग द्वारा आउट कर दिया. इस घटना का वीडियो आईसीसी से जैसे ही सोशल मीडिया में शेयर किया लोगों ने एक बार फिर से अपनी प्रतिक्रिया देना शुरू कर दिया.

आईपीएल 2019 में हुआ था विवाद 
क्रिकेट में मांकडिंग बल्लेबाज को आउट करने का एक नियम है फिर भी इसे विवादित माना जाता है. आईपीएल 2019 में रविचंद्र अश्विन ने जब जोस बटलर को इस तरह से आउट किया था तो काफी विवाद हुआ था. उस वक्त कोई इसके पक्ष में बोला तो किसी ने इसका विरोध जताया. अश्विन ने इस पर खुलकर बात करते हुए कहा था कि, उन्हें बटलर को इस तरह से आउट करके कोई अफसोस नहीं हुआ और वह आगे भी ऐसा करेंगे. क्योंकि यह एक नियम के मुताबिक है. बल्लेबाज को इस तरह क्रीज से बाहर नहीं निकलना चाहिए क्योंकि उसे इसका फायदा मिलता है और यह पूरी तरह गलत भी है और अब अंडर-19 वर्ल्ड कप में भी इस तरह का मामला देखने को मिला है. लेकिन इससे युवराज सिंह बिल्कुल खुश नहीं है.


क्या है मांकडिंग
बता दें कि गेंदबाज के गेंद को फेंकने से पहले अगर कोई बल्लेबाज नॉन स्ट्राकर एंड क्रीज से बाहर चला जाता है और गेंदबाज अपने एक्शन के बीच में रुक कर गेंद से बेल्स उड़ा कर उसे रन आउट कर दे तो वो मांकडिंग आउट माना जाता है. इसे रन आउट की श्रेणी में रखा जाता है. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में मांकडिंग का सबसे पुराना वाक्य 1947 का है. जब भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर थी, भारतीय गेंदबाज वीनू मांकड़ ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी बिल ब्राउन को सबसे पहले इस तरह से आउट किया था. हालांकि वीनू मांकड़ ने बिल ब्राउन को उससे पहले कई बार चेतावनी दी थी. जिसके बाद उन्होंने मांकडिंग द्वारा ब्राउन को आउट किया था.