Women T20 World Cup: 6 बार की विजेता ऑस्ट्रेलिया का तूफानी आगाज, श्रीलंका को छह विकेट से पीटकर शुरू किया अभियान

Women T20 World Cup: 6 बार की विजेता ऑस्ट्रेलिया का तूफानी आगाज, श्रीलंका को छह विकेट से पीटकर शुरू किया अभियान

Highlights:

श्रीलंकाई टीम पहले बैटिंग करते हुए सात विकेट पर 93 रन बना सकी.

ऑस्ट्रेलिया ने लक्ष्य का पीछा 14.2 ओवर में कर मैच अपने नाम किया.

ऑस्ट्रेलिया ने महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 में जीत के साथ खाता खोला है. उसने श्रीलंका को अपने पहले मुकाबले में छह विकेट से मात दी. शारजाह में खेले गए मैच में श्रीलंकाई टीम सात विकेट पर 93 रन का मामूली स्कोर बना सकी. निलाक्षिका सिल्वा 29 रन के साथ सर्वोच्च स्कोरर रही. इसके जवाब में डिफेंडिंग चैंपियन ने बेथ मूनी (42) की नाबाद पारी के बूते 34 गेंद बाकी रहते हुए जीत दर्ज की. श्रीलंका को इस टूर्नामेंट में लगातार दूसरी हार झेलनी पड़ी. उसे पहले मैच में पाकिस्तान ने पीटा था. 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले में टॉस के अलावा कुछ भी श्रीलंका के पक्ष में नहीं गया. कप्तान चमारी अटापट्टू ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी. लेकिन छह रन के स्कोर में ओपनिंग जोड़ी पवेलियन में थी. अटापट्टू तीन रन बना सकी तो विश्मी गुणारत्ने 10 गेंद खेलकर भी खाता नहीं खोल सकी. हर्षिता समरविक्रमा ने 23 रन बनाते हुए एक छोर को थामा और टीम को 50 के पार ले गई. लेकिन सॉफी मॉलिन्यू ने उन्हें और कविशा दिलहारी (5) को आउट कर श्रीलंका को दबाव में ही रखा.

इसके बाद निलाक्षिका ही कुछ मुकाबला कर सकी लेकिन उन्होंने 29 रन की पारी में 40 गेंद का सामना किया. इस दौरान वह एक भी चौका या छक्का नहीं लगा सकी. श्रीलंका की केवल तीन बल्लेबाजों ने दहाई का आंकड़ा पार किया. विकेटकीपर अनुष्का संजीवनी ने दो चौकों से 16 रन बनाए. श्रीलंका पूरी पारी में केवल दो चौके लगाए.

ऑस्ट्रेलियाई बॉलर्स ने फेंकी 5 नोबॉल और डाले 3 मेडन

 

ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों शुरुआत में काफी अनुशासनहीन रहे. उन्होंने पावरप्ले के दौरान ही पांच नो बॉल फेंक दी. यह महिला क्रिकेट में एक मैच में संयुक्त रूप से सर्वाधिक रही. मेगन शूट ने दो नो बॉल फेंकी लेकिन उन्होंने चार ओवर में एक मेडन के साथ 12 रन देकर सबसे ज्यादा तीन शिकार किए. एश्ले गार्डनर और जॉर्जिया वारहैम ने भी एक-एक मेडन डाला. इन्हें एक-एक कामयाबी भी मिली. मॉलिन्यू ने दो शिकार किए. 

मूनी ने लगाई ऑस्ट्रेलिया की नैया पार

 

लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने कप्तान एलिसा हीली (4) और वारहैम (3) को सस्ते में गंवा दिया. लेकिन मूनी ने एक छोर थाम लिया. एलिस पैरी (17),  एश्ले गार्डनर (12) और फीब लिचफील्ड (9) के साथ-साथ छोटी साझेदारियों के बूते उन्होंने ऑस्ट्रेलिया को जीत दिला दी. मूनी ने 38 गेंद का सामना किया और चार चौकों से नाबाद 43 रन बनाए. श्रीलंका की ओर से उदेशिका प्रबोधिनी, इनोका रणावीरा और सुगंधिका कुमारी ने एक-एक विकेट मिला.