इंग्लैंड ने महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 में बांग्लादेश को 21 रन से हरा दिया. शारजाह में खेले गए मैच में इंग्लिश टीम सात विकेट पर 118 रन ही बना सकी. बांग्लादेशी बॉलर्स ने कसी हुई बॉलिंग करते हुए इंग्लैंड के बल्लेबाजों को खुलकर नहीं खेलने दिया. लेकिन इंग्लिश बॉलर्स ने जोरदार बॉलिंग करते हुए बांग्लादेश को उलटफेर करने से रोक दिया. 119 के लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्ला टीम सात विकेट पर 97 रन ही बना सकी. आखिरी पांच ओवर्स में उसके हाथ से मैच दूर चला गया. इंग्लैंड की ओर से लिंसी स्मिथ 11 रन देकर दो विकेट के साथ सबसे कामयाब बॉलर रही.
इंग्लैंड की कप्तान हेदर नाइट ने टॉस जीता और पहले बैटिंग का फैसला किया. माया बूचियर और डेनी वायट ने 48 रन की साझेदारी कर इंग्लिश टीम को शानदार शुरुआत दी. 18 गेंद में तीन चौकों से 23 रन बनाने के बाद बूचियर पहले विकेट के रूप में आउट हुई. इसके बाद बांग्लादेशी स्पिनर्स ने शिकंजा कस दिया. नेट सिवर ब्रंट (2), नाइट (6) और एलिस कैप्सी (9) दहाई का आंकड़ा नहीं छू सकी. एक छोर थामकर खेल रही वायट भी पांच चौकों से 41 रन बनाने के बाद नाहिदा अख्तर की शिकार बन गई. विकेटकीपर बल्लेबाज एमी जॉन्स ने 12 रन की पारी खेलते हुए टीम को 100 के पार पहुंचाया. बांग्लादेश की ओर से नाहिदा, फाहिमा खातून और रितु मोनी ने दो-दो विकेट लिए. एक विकेट राबिया खान को मिला.
बांग्लादेश ने कैसे किया लक्ष्य का पीछा
इसके जवाब में 17 के स्कोर पर बांग्लादेश की दोनों ओपनर शाथी रानी (7) और दिलारा अख्तर (6) पवेलियन लौट गई. लेकिन सोभना मोस्त्री और कप्तान निगार सुल्ताना ने 35 रन की साझेदारी करते हुए टीम की उम्मीदें जगाई. सुल्ताना 15 रन बनाने के बाद रन आउट हो गई. इसके बाद बांग्लादेश का मिडिल ऑर्डर लय बरकरार रखने में नाकाम रहा. शोरना अख्तर (2), ताज नेहर (7), रितु मोनी (2) सस्ते में लौट गईं. इससे इंग्लैंड ने शिकंजा कस दिया. मोस्त्री एक चौके व छक्के से 44 रन की पारी खेलने के बाद 19वें ओवर में चार्ली डीन की शिकार बनी. इसके बाद महज औपचारिकता बची. स्मिथ ने चार ओवर के कोटे में एक मेडन के साथ 11 रन देकर दो विकेट लिए. डीन ने 22 रन देकर दो शिकार किए.