भारतीय महिला क्रिकेट टीम की टी20 वर्ल्ड कप 2024 में आगाज काफी खराब रहा. न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले मुकाबले में हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली टीम को 58 रन की करारी हार का सामना करना पड़ा. 160 रन का पीछा करते हुए टीम इंडिया पूरे 20 ओवर भी बैटिंग नहीं कर सकी और 102 के स्कोर पर निपट गई. इस नतीजे ने न केवल भारत को हार का स्वाद चखने को मजबूर किया बल्कि उसकी आगे की राह भी मुश्किल कर दी. कप्तान हरमनप्रीत ने नतीजे पर निराशा जाहिर की और माना कि उनकी टीम ने अच्छा खेल नहीं दिखाया. हालांकि उनका यह मानना रहा कि बॉलिंग के दौरान कई मौके बनाए गए थे लेकिन उनका फायदा नहीं लिया सका.
हरमनप्रीत कौर ने कहा- 160 का नहीं था दबाव
भारतीय टीम बॉलिंग के दौरान शुरुआत में काफी लापरवाह दिखी. कई ढीली गेंदें दी गईं और काफी मिसफील्ड भी हुई. कुछ बड़े कैच टपकाए गए. इसका फायदा लेकर न्यूजीलैंड ने 160 का स्कोर बना दिया. इसका पीछा करते हुए टीम इंडिया दबाव में थी और बड़े रन की तलाश में हवाई शॉट्स खेलने पर जोर रहा जिसके चलते लगातार विकेट गिरते रहे. हरमनप्रीत ने हालांकि कहा कि उनकी टीम पहले कई बार 160-170 के लक्ष्य चेज़ कर चुकी हैं. ऐसे मे उन्हें उम्मीद थी कि इस बार भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है. इस लक्ष्य का पीछा करने के लिए किसी को आखिर तक बैटिंग करनी थी लेकिन टीम ने लगातार और नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए.
हरमनप्रीत कौर ने पाकिस्तान से मुकाबले पर क्या कहा
भारतीय टीम को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए बाकी बचे सभी मुकाबले न केवल जीतने होंगे बल्कि उन्हें मार्जिन भी बड़ा रखना होगा. उसका अगला मुकाबला पड़ोसी पाकिस्तान से है. इस बारे में हरमनप्रीत ने कहा, 'हमें पता है कि यह टीम बेहतर खेल सकती है. हमें इस तरह की शुरुआत की उम्मीद नहीं थी लेकिन हमें यहां से आगे जाएंगे.'