भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्तान के खिलाफ छह विकेट से जीत दर्ज कर खाता खोला. दुबई में खेले गए मुकाबले में हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली टीम को जीत दर्ज करने के लिए पसीना बहाना पड़ा. 106 रन के लक्ष्य को भारत ने चार विकेट गंवाकर 19वें ओवर में हासिल किया. हरमनप्रीत ने कप्तानी पारी खेली और वह 29 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हुई. उनके अलावा शेफाली वर्मा ने 32 और जेमिमा रॉड्रिग्स ने 23 रन बनाए. इससे पहले गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन से भारत ने पाकिस्तान को आठ विकेट पर 105 रन के स्कोर पर रोक दिया. अरुंधति रेड्डी ने 19 पर तीन तो श्रेयंका पाटिल ने 12 रन पर दो विकेट लिए.
भारत की धीमी बैटिंग, बिना बाउंड्री का पावरप्ले
लक्ष्य का पीछा करते हुए शेफाली वर्मा और स्मृति मांधना की ओपनिंग जोड़ी दुबई की धीमी पिच पर खुलकर रन नहीं जुटा सकी. पावरप्ले में भारतीय बल्लेबाज कोई बाउंड्री नहीं लगा सके. शेफाली को शुरू में डीआरएस ने बचाया. उन्हें पहले ही ओवर में फातिमा सना की गेंद पर एलबीडब्ल्यू दिया गया लेकिन रिप्ले में सामने आया कि गेंद विकेट को मिस कर रही थी. मांधना (7) के रूप में भारत को पहला झटका लगा. वह सादिया इकबाल की गेंद को ऑफ साइड में उड़ाने की कोशिश में वह पॉइंट पर कैच दे बैठी. भारत ने फिर से बैटिंग ऑर्डर में बदलाव किया और जेमिमा रॉड्रिग्स को नंबर तीन पर भेजा. उन्होंने और शेफाली ने दूसरे विकेट के लिए 43 रन की साझेदारी करते हुए भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया.
फातिमा ने लगातार दो विकेट लेकर भारत को फंसाया
शेफाली तीन चौकों से 32 रन बनाने के बाद ओमैमा सोहैल की गेंद पर आलिया रियाज के हाथों लपकी गईं. जेमिमा ने स्वीप शॉट्स का इस्तेमाल करते हुए 21 रन की पारी खेली. लेकिन पाकिस्तानी कप्तान फातिमा ने 16वें ओवर में लगातार दो गेंदों में उन्हें और ऋचा घोष (0) को विकेट के पीछे कैच कराकर पाकिस्तान की वापसी कराई. हालांकि कप्तान हरमनप्रीत कौर क्रीज पर थी जिससे भारत मैच से बाहर नहीं हुआ था. उन्होंने दीप्ति शर्मा (7) के साथ मिलकर भारत को लक्ष्य के करीब पहुंचा दिया. जब भारत जीत से दो रन दूर था तब हरमनप्रीत स्टंपिंग से बचने की कोशिश में चोटिल हो गई. लेकिन दीप्ति और सजीवन सजना (4) ने औपचारिकता पूरी की.
पाकिस्तान की बैटिंग में क्या हुआ
पाकिस्तान की कप्तान फातिमा सना ने टॉस जीता और बैटिंग चुनी. लेकिन दुबई की पिच पर उनकी टीम के बल्लेबाज इसका लाभ नहीं ले सके. ओपनर गुल फिरोजा मैच की छठी गेंद पर बोल्ड हो गई. रेणुका सिंह ने उनका शिकार किया. इसके बाद बड़ी साझेदारियां नहीं हो सकीं और भारत ने लगातार अंतराल में विकेट चटकाए. सिदरा अमीन आठ रन बनाकर दीप्ति शर्मा की गेंद पर बोल्ड हुई तो ओमैमा सोहैल (3) को अरुंधति रेड्डी ने चलता किया. मुनीबा (17) को आशा सोभना ने 15 के स्कोर पर जीवनदान दिया लेकिन वह फायदा नहीं उठा सकी. श्रेयंका पाटिल की गेंद को उड़ाने की कोशिस में वह स्टंप हो गई.