INDW vs SLW: हरमन और मांधना की धमाकेदार फिफ्टी से भारत ने श्रीलंका को 82 रनों से दी पटखनी, नेट रन रेट सुधार सेमीफाइनल के लिए ठोका दावा

INDW vs SLW: हरमन और मांधना की धमाकेदार फिफ्टी से भारत ने श्रीलंका को 82 रनों से दी पटखनी, नेट रन रेट सुधार सेमीफाइनल के लिए ठोका दावा
Harmanpreet Kaur of India stumps Anushka Sanjeewani of Sri Lanka during the ICC Women's T20 World Cup 2024

Highlights:

भारत ने श्रीलंका को 82 रन से हरा दिया है

इस जीत के साथ टीम इंडिया ने सेमीफाइनल के लिए दावा ठोक दिया है

महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 12वें मैच में भारतीय टीम की टक्कर श्रीलंका के साथ थी. ऐसे में टीम इंडिया को ये मैच हर हाल में जितना था और वो भी बढ़िया नेट रन रेट से. ऐसे में टीम इंडिया ने श्रीलंका की महिला टीम के खिलाफ 82 रन से जीत हासिल कर ली. इस जीत के साथ अब टीम इंडिया का नेट रन रेट 0.576 हो गया है और टीम ने ग्रुप ए में पाकिस्तान को पीछे छोड़ दूसरा पायदान हासिल कर लिया है. वहीं भारत की ये जीत रनों के मामले में महिला टी20 वर्ल्ड कप की सबसे बड़ी जीत है. अब टीम सिर्फ ऑस्ट्रेलिया से पीछे है. भारत ने 3 मैचों में 2 जीत हासिल कर ली है और टीम के कुल 4 पाइंट्स हो चुके हैं. वहीं टीम ने सेमीफाइनल का भी दावा ठोक दिया है. श्रीलंका की टीम टूर्नामेंट से 3 हार के बाद बाहर हो चुकी है. वहीं पाकिस्तान का भी बाहर होना लगभग तय है.

 

हरमन- मांधना ने ठोके अर्धशतक

भारतीय टीम की बल्लेबाजों ने महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 का सबसे बड़ा स्कोर बना दिया. भारत ने पहले बल्लेबाजी की थी और 3 विकेट गंवा कुल 172 रन उड़ा दिए. इससे पहले साउथ अफ्रीका की महिला टीम ने स्कॉटलैंड के खिलाफ 5 विकेट गंवा कुल 166 रन ठोके थे. पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय ओपनर्स में शेफाली वर्मा और स्मृति मांधना क्रीज पर आईं और दोनों ने पहले विकेट के लिए 77 गेंद पर 98 रन बनाए. शेफाली ने 40 गेंदों पर 43 रन ठोके. इसमें उन्होंने 4 चौके लगाए. वहीं स्मृति मांधना ने 38 गेंद पर 50 रन ठोके. इसमें उन्होंने 4 चौके और एक छक्का लगाया. 

इसके बाद टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर क्रीज पर आईं. हरमन ने 27 गेंदों में खुद की सबसे तेज फिफ्टी ठोक डाली. हरमन ने 8 चौके और एक छक्का लगाया. इसके अलावा अंत में जेमिमा रोड्रिग्स ने 10 गेंदों पर 2 चौकों की मदद से 16 रन बनाए.

महिला टी20 वर्ल्ड कप में सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाली टीमें

1) भारत 172/3 बनाम श्रीलंका, दुबई

2) दक्षिण अफ्रीका 166/5 बनाम स्कॉटलैंड, दुबई

3) न्यूजीलैंड 160/4 बनाम भारत, दुबई

57 पर श्रीलंका की आधी टीम लौट चुकी थी पवेलियन

श्रीलंका महिला टीम की बात करें तो टीम ने बेहद खराब शुरुआत की. टीम को 173 रनों का लक्ष्य मिला था. ऐसे में विशमी गुणरत्ने और कप्तान चमारी अथापट्टू क्रीज पर आईं. लेकिन दोनों को ही रेणुका सिंह और श्रेयांका पाटिल ने आउट कर दिया. इसके बाद हर्षिता समरविक्रमा और कविशा दिलहारी आईं लेकिन हर्षिता सस्ते में चलती बनीं और रेणुका ने उन्हें भी 3 रन पर चलता कर दिया. मिडिल ऑर्डर में कविशा के साथ मिलकर विकेटकीपर बल्लेबाज अनुष्का संजीवनी ने कुछ हद तक पारी को संभाला लेकिन अरुणधती रेड्डी और और आशो शोभना ने इन दो बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया. अंत में अमा कंचाना ने 18 रन ठोके. हालांकि लक्ष्य काफी बड़ा था और गेंदें बेहद कम बच गईं थीं. टीम को अंत में 24 गेंदों पर 101 रन बनाने थे और 2 विकेट बाकी थे. अंत में अरुणधती ने कंचना को आउट कर टीम के पाले में 9 विकेट डाल दिए. और फाइनल काम दीप्ति शर्मा ने किया जब उन्होंने 1 विकेट लेकर पूरी टीम को 90 रन पर ऑलआउट कर दिया. 

भारतीय गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया जिसमें रेणुका सिंह ने 2 विकेट, श्रेयांका पाटिल ने 1 विकेट, दीप्ति शर्मा ने 1 विकेट, अरुणधति रेड्डी ने 3 विकेट और आशा शोभना ने 3 विकेट लिए.