INDW vs SLW: भारत ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी, श्रीलंका की टीम में एक बदलाव, जानें दोनों टीमों की प्लेइंग XI

INDW vs SLW: भारत ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी, श्रीलंका की टीम में एक बदलाव, जानें दोनों टीमों की प्लेइंग XI
India womens team

Highlights:

भारत ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है

श्रीलंका की टीम में अमा कंचना की वापसी हुई है

भारत और श्रीलंका के बीच महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 का 12वां मैच खेला जा रहा है जिसमें टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. टीम इंडिया के लिए ये मैच बेहद जरूरी है. भारत को नेट रन रेट को ध्यान में रखते हुए श्रीलंका को बुरी तरह हराना होगा. इस मैच के लिए टीम इंडिया ने कोई बदलाव नहीं किया है जबकि श्रीलंकाई टीम में एक बदलाव हुआ है. 


भारतीय टीम इस मैच को जीतकर टूर्नामेंट में मजबूत तरीके से वापसी करना चाहेगी क्योंकि टीम इंडिया को पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाफ हार मिली थी. वहीं पाकिस्तान के खिलाफ टीम ने ठीक ठीक जीत दर्ज की थी. भारतीय टीम को इस मैच को जीतने के दौरान अपने नेट रन रेट पर भी ध्यान देना होगा. श्रीलंका की बात करें तो श्रीलंका को अपने पहले दोनों मुकाबलों में हार मिल चुकी है.  टीम को पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार मिली थी.

टॉस जीतने के बाद हरमनप्रीत कौर ने कहा कि हम पहले बल्लेबाजी करेंगे क्योंकि अब तक हमने ऐसा नहीं किया है. हम बोर्ड पर अच्छा टोटल खड़ा करना चाहते हैं. वहीं उन्होंने अपनी गर्दन की चोट को लेकर कहा कि अब काफी अच्छा लग रहा है. हम अच्छा क्रिकेट खेलना चाहते हैं. एशिया कप में हमने कमाल खेला था. हम पुरानी टीम को ही खिलाएंगे. 

वहीं चमारी अथापथु ने कहा कि हम प्लानिंग के साथ जाएंगे और अच्छा क्रिकेट खेलने की कोशिश करेंगे. पावरप्ले काफी जरूरी है. हमें स्ट्राइक रोटेट करते रहना होगा. 

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

श्रीलंका महिला (प्लेइंग इलेवन): विशमी गुणारत्ने, चमारी अथापथु (कप्तान), हर्षिता समरविक्रमा, कविशा दिलहारी, नीलाक्षी डी सिल्वा, अनुष्का संजीवनी (विकेटकीपर), अमा कंचना, सुगंधिका कुमारी, इनोशी प्रियदर्शनी, उदेशिका प्रबोधनी, इनोका राणावीरा 

भारत महिला ( प्लेइंग इलेवन: शेफाली वर्मा, स्मृति मांधना, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, सजीवन सजना, अरुंधति रेड्डी, श्रेयंका पाटिल, आशा सोभना, रेणुका ठाकुर सिंह