ICC Women's T20 World Cup 2024 : आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 का रोमांच इन दिनों यूएई में जारी है. जहां पर पाकिस्तान की महिला टीम ने श्रीलंका के खिलाफ जीत से आगाज किया लेकिन भारत के सामने हार झेलनी पड़ी थी. अब सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए ऑस्ट्रेलिया के सामने अहम मुकाबले से पहले पाकिस्तान टीम को तगड़ा झटका लगा. उनकी कप्तान फातिमा सना आनन-फानन में अपने घर लौट चुकी हैं. जिससे वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच से बाहर रहने वाली हैं.
फातिमा सना क्यों लौटी घर ?
दरअसल, पाकिस्तान की टी20 कप्तान फातिमा सना शानदार फॉर्म में नजर आ रही थी. उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ बल्लेबाजी में 30 रन बनाए और गेंदबाजी में दो विकेट भी झटके थे. लेकिन भारत के खिलाफ हार के बाद अब पाकिस्तान कप्तान फातिमा को अचानक घर जाना पड़ा, क्योंकि उनके पिता का देहांत हो गया है. माना जा रहा है कि फातिमा अब 11 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले मैच से बाहर रहने वाली हैं. जबकि उनकी जगह मुनीबा अली पाकिस्तान की कप्तानी करती नजर आएंगी.
फातिमा की कब होगी वापसी ?
महिला टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइन में अब अगर पाकिस्तान टीम को जगह बनानी है तो उसे हर हाल में आगामी ऑस्ट्रेलिया और उसके बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबलों में जीत दर्ज करनी होगी. लेकिन ऑस्ट्रेलिया के सामने मैच में फातिमा का नहीं होना उनको काफी भारी पड़ने वाला है. पाकिस्तान की टीम अभी दो मैचों में एक जीत और एक हार से 0.555 का नेट रन रेट लेकर ग्रुप-ए में तीसरे स्थान पर है. जबकि दूसरे पायदान पर भारत और पहले नंबर पर ऑस्ट्रेलिया विराजमान है. पाकिस्तान को न्यूजीलैंड के सामने अंतिम मैच 14 अक्टूबर को खेलना है और तब तक फातिमा की वापसी हो सकती है.