T20 World Cup 2024, IND vs AUS : आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए ऑस्ट्रेलिया के सामने टीम इंडिया को करो या मरो के मुकाबले में हर मिली. ऑस्ट्रेलिया ने 151 रन बनाने के बाद भारत की महिला बैटर्स को शारजाह में टिकने नहीं दिया. कप्तान हरमनप्रीत कौर (54 रन नाबाद) अकेले लड़ी लेकिन जीत नहीं दिला सकी और महिला टीम इंडिया 142 रन ही बना सकी और उसे नौ रन से हार का सामना करना पड़ा. इस हार के साथ ही महिला टीम इंडिया लगभग सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो चुकी है. अब उसे पाकिस्तान की टीम ही बचा सकती है. न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच अंतिम मुकाबला 14 अक्टूबर को खेला जाना है. जिसमें पाकिस्तान की जीत से ही महिला टीम इंडिया के लिए सेमीफाइनल के रास्ते खुल सकते हैं. लेकिन अगर न्यूजीलैंड की टीम जीतती है तो वह सीधे सेमीफाइनल में जा सकती है. जबकि ऑस्ट्रेलिया ने ग्रुप स्टेज के चारों मैच जीतकर सेमीफाइनल में एंट्री कर ली है.
ऑस्ट्रेलिया ने बनाए 151 रन
शारजाह के मैदान में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. इसके जवाब में लेकिन शुरुआत खराब रही और 17 रन के स्कोर तक ही दो विकेट गिर गए थे. जिसमें बेथ मूनी (2) और जॉर्जिया वेयरहैम (0) को रेणुका सिंह ने अपना शिकार बनाया. लेकिन इसके बाद अन्य सलामी बल्लेबाज ग्रेस हैरिस और कप्तान ताहलिया मैक्ग्रा के बीच तीसरे विकेट के लिए 62 रनों की साझेदारी से ऑस्ट्रेलिया ने वापसी कर ली. तभी कप्तान मैक्ग्रा 26 गेंदों में चार चौके से 32 रन बनाकर चली बनी. जबकि हैरिस ने 41 गेंदों में पांच चौके से 40 रन बनाए. इन दोनों के अलावा एलिस पेरी का बल्ला भी चला और उन्होंने 23 गेंदों में ही दो चौके और एक छक्के से 32 रन की पारी खेली. जिससे ऑस्ट्रेलिया ने पहले खेलते हुए आठ विकेट पर 151 रन का टोटल बनाया. भारत के लिए सबसे अधिक दो-दो विकेट रेणुका सिंह और दीप्ति शर्मा ने झटके.
हरमनप्रीत कौर की फिफ्टी गई बेकार
152 रन के लक्ष्य के सामने महिला टीम इंडिया की शुरुआत भी खराब रही और 47 रन के स्कोर तक ही उसके तीन विकेट गिर चुके थे. जिसमें शेफाली वर्मा (20), स्मृति मांधना (6) और जेमिमा रॉड्रिग्स (16) सस्ते में चलती बनी. इसके बाद हरमनप्रीत कौर ने जहां एक छोर संभाला. वहीं दीप्ति शर्मा 25 गेंदों में तीन चौके से 29 रन बनाकर चलती बनी. हरमनप्रीत ने 44 गेंद में फिफ्टी जड़ी और तब टीम इंडिया को जीत के लिए सात गेंद में 15 रन की दरकार थी. इसके बाद अंतिम ओवर में भारत को जीत के लिए छह गेंद में 14 रन की दरकार थी. लेकिन हरमनप्रीत कौर कुछ नहीं कर सकी और महिला टीम इंडिया 20 ओवरों में 9 विकेट पर 142 रन ही बना सकी. भारत के लिए हरमनप्रीत कौर ने 47 गेंद में छह चौके से 54 रन की नाबाद पारी खेली लेकिन मैच विनर बनकर नहीं लौट सकी. ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे अधिक दो-दो विकेट एनाबेल सदरलैंड और सोफी मोलिनेक्स ने झटके.