IND vs PAK: भारतीय खिलाड़ी ने टपकाया लड्डू सा कैच, पाकिस्तानी खिलाड़ी ने दिया ऐसा रिएक्शन, वीडियो ने मचाई धूम

IND vs PAK: भारतीय खिलाड़ी ने टपकाया लड्डू सा कैच, पाकिस्तानी खिलाड़ी ने दिया ऐसा रिएक्शन, वीडियो ने मचाई धूम

Story Highlights:

आशा सोभना लेग स्पिनर हैं लेकिन फील्डिंग उनकी कमजोरी रही है.

आशा सोभना ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच में एक विकेट चटकाया.

महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में भारतीय टीम की फील्डिंग मिलीजुली रही. कुछ मौकों पर शानदार तरीके से कैच लपके गए तो आशा सोभना ने दो आसान से मौके गंवा दिए. उन्होंने जिस तरह से कैच टपकाए उससे फील्डिंग स्टेंडर्ड को लेकर गंभीर सवाल खड़े हुए. आशा ने पहले मुनीबा अली को जीवनदान दिया. इसके बाद पाकिस्तान की कप्तान फातिमा सना का आसान सा कैच भी वह नहीं लपक पाईं. भारत के लिए अच्छी बात यह रही कि दोनों जीवनदान भारी नहीं पड़े.

आशा ने मुनीबा को पाकिस्तानी पारी के सातवें ओवर की दूसरी गेंद पर जीवनदान दिया. अरुंधति रेड्डी यह ओवर कर रही थी. उनकी दूसरी गेंद पर पाकिस्तानी ओपनर ने स्कूप शॉट खेला. लेकिन यह सीधे शॉर्ट फाइन लेग पर खड़ी आशा के पास गया. भारतीय खिलाड़ी के पास इसे लपकने के लिए जमानेभर का समय था लेकिन वह ऐसा नहीं कर सकी. उन्होंने कैच टपका दिया.

मुनीबा का कैच छूटा तो आलिया रह गई हैरान

 

इससे न केवल मुनीबा को जीवनदान मिला बल्कि एक रन भी खाते में चला गया. इस आसान से कैच को जिस तरह से छोड़ा गया उसे देखकर ड्रेसिंग रूम में बैठी आलिया का मुंह खुला का खुला रह गया. उनके हावभाव से लगा कि यह कैच कैसे छोड़ा जा सकता है.