Women's T20 World Cup 2024 : आईसीसी पुरुष टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जहां रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने अपने नाम किया. वहीं अब महिला टीम इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत कौर भी आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 का टाइटल अपने नाम करना चाहेगी. इसके लिए हरमनप्रीत कौर और उनके कोच अमोल मजूमदार ने एक बड़ा फैसला किया. भारत के लिए अभी तक नंबर चार या पांच पर बल्लेबाजी के लिए आने वाली हरमनप्रीत कौर ने अपना बल्लेबाजी क्रम बदला और अब वह नंबर तीन पर खेलती नजर आ सकती हैं. जिसको लेकर न्यूजीलैंड के खिलाफ 10 अक्टूबर को होने वाले मुकाबले से पहले कोच मजूमदार ने बड़ा बयान दिया.
कोच अमोल मजूमदार ने दिया सटीक जवाब
हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली महिला टीम इंडिया पहली बार टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम करना चाहेगी. इसके लिए भारत का पहला मुकाबला न्यूजीलैंड की महिला टीम से दुबई में होगा. जिससे पहले प्रेस कांफ्रेंस में जब हरमनप्रीत कौर के बैटिंग ऑर्डर पर सवाल किया गया तो कोच अमोल मजूमदार ने कहा,
सिर्फ वॉर्मअप मैच ही नहीं हम इस पर (हरमनप्रीत के बल्लेबाजी क्रम) भारत में ही फैसला कर चुके थे. वर्ल्ड कप से पहले भारत में जो कैंप लगा था, उसमें ही ये कदम उठा लिया गया था. ये अभ्यास मैच हमारे लिए उसपर मुहर लगाने जैसा था. अगर आप जाकर स्कोरकार्ड देखेंगे तो समझ जाएंगे कि उस नंबर पर कौन आएगा. इसमें कोई सरप्राइज है क्या? नहीं, अगर आप अनुमान लगा सकते हैं उन मैचों के स्कोरकार्ड देखिये जाकर.
भारत के लिए 173 मैच खेल चुकी हैं हरमनप्रीत कौर
मालूम हो कि 35 साल की हो चुकी हरमनप्रीत अभी तक भारत के लिए नंबर चार या पांच पर बल्लेबाजी करने आती थी. लेकिन भारत के अभ्यास मैच में वह वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका के सामने नंबर तीन पर आईं और 1 व 10 रन की ही पारी खेल सकी थी. लेकन इसके बावजूद अब वह टी20 वर्ल्ड कप 2024 के अपने पहले मैच में भारत के लिए नंबर तीन पर आकर पहले सेट होंगी और फिर बड़े-बड़े शॉट्स लगाकर फैंस का मनोरंजन करना चाहेंगी. हरमनप्रीत कौर भारत के लिए अभी तक 173 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 3426 रन बना चुकी हैं.