महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बीच में ऑस्ट्रेलियाई स्क्वॉड में बदलाव हुआ है. तेज गेंदबाज टाइला व्लेमिंक टूर्नामेंट से बाहर हो गईं. उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ खेलते हुए चोट लगी थी. हेदर ग्राहम को उनकी जगह चुना गया है. ऑस्ट्रेलियाई टीम कप्तान एलिसा हीली की फिटनेस के मसले पर भी जूझ रही है. उन्हें भी पाकिस्तान के खिलाफ मैच में दाएं पैर के अंगूठे में चोट लगी थी. अभी तक उनके भारत के खिलाफ मुकाबले में खेलने पर संशय बरकरार है. भारत और ऑस्ट्रेलिया ग्रुप ए के अपने-अपने आखिरी मैच में 13 अक्टूबर को शारजाह में खेलेंगे.
व्लेमिंक दुबई में पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मुकाबले के दौरान बाउंड्री रोकने की कोशिश में दायां कंधा चोटिल करा बैठी थी. वह मुनीबा अली की ओर से खेले गए शॉट को रोकने के लिए शॉर्ट थर्ड मैन से दौड़ी थी इस दौरान उनका घुटना घास में फंस गया और उन्हें चोट लगी. वह उसी समय मैच से बाहर हो गई थी. इसके बाद उनके स्कैन कराए गए और इनमें सामने आया कि उन्हें ठीक होने में वक्त लगेगा.
व्लेंमिंक के करियर पर रही चोटों की छाया
2018 वर्ल्ड कप के बाद व्लेमिंक पहली बार खेलने उतरी थी. वह करियर में कई बार चोटिल रही हैं. इससे पहले वह दो बार एसीएल, दो बार बाएं हाथ का कंधा और पैर में स्ट्रेस फ्रेक्चर का सामना कर चुकी हैं. 25 साल की व्लेमिंक ने अभी तक एक टेस्ट, आठ वनडे और 20 टी20 इंटरनेशनल खेले हैं. इनमें कुल 25 विकेट उन्होंने चटकाए हैं. उन्होंने 2018 में इंटरनेशनल डेब्यू किया था.
कौन हैं हेदर ग्राहम
व्लेमिंक की जगह लेने वाली ग्राहम वीमेंस प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस के लिए खेलती हैं. उन्होंने अभी तक पांच टी20 इंटरनेशनल और एक वनडे खेला है. 2022 में ऑस्ट्रेलियाई टीम के भारत दौरे पर वह खेली थी. वह अब भारत के खिलाफ ग्रुप के आखिरी मैच के लिए उपलब्ध होंगी.