Women's T20 World Cup, IND vs NZ : आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज तीन अक्टूबर से यूएई में हुआ. पाकिस्तान ने पहले मैच में जहां श्रीलंका को हार का स्वाद चखाया. वहीं महिला टीम इंडिया को अपने पहले मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ हार का सामान करना पड़ा. इस तरह टी20 वर्ल्ड कप के पहले मैच में न्यूजीलैंड के सामने 58 रन से बुरी तरह हार के बाद टीम इंडिया का खेल बिगड़ गया है और उस पर मैच से बाहर होने का खतरा भी मंडराने लगा है.
न्यूजीलैंड से हार के बाद बिगड़ा समीकरण
दरअसल, महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 के ग्रुप-ए में भारत के साथ पाकिस्तान, श्रीलंका, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया की टीम शामिल है. जिसके चलते टीम इंडिया को कुल चार मैच खेलने हैं और अपने ग्रुप में टॉप पर रहने वाली दो टीमें सेमीफाइनल में जगह बनाएंगी. लेकिन न्यूजीलैंड के सामने पहली हार से ही टीम इंडिया के सेमीफाइनल में जाने की राह थोड़ी मुश्किल हो चली है.
महिला टीम इंडिया के लिए मुश्किल हुई राह
हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली महिला टीम इंडिया को बिना किसी रूकावट के अगर सेमीफाइनल में जगह बनानी है तो आगामी मैचों में पाकिस्तान, श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के सामने हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी. लेकिन अगर ऑस्ट्रेलिया से भी महिला टीम इंडिया हार जाती है तो उसे पाकिस्तान और श्रीलंका के खिलाफ हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी. इतना ही नहीं महिला टीम इंडिया का नेट रन रेट न्यूजीलैंड से हार के चलते काफी खराब -2.900 का हो गया है. इसलिए एक बड़ी जीत भी दर्ज करनी होगी. ऐसे में हरमनप्रीत की टीम ने अगर आगामी तीन मैचों में एक भी गंवाया तो उनके लिए आगे की राह मुश्किल हो जाएगी. फिर उन्हें न्यूजीलैंड या फिर ऑस्ट्रेलिया जैसी टीमों के हार की दुआ करनी होगी. ग्रुप-ए में पहला मैच हारने से सबसे बुरा हाल टीम इंडिया का है.
अब पाकिस्तान से होगा सामना
वहीं न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले की बात करें तो उसकी कप्तान सोफी डिवाइन ने 36 गेंदों में सात चौके से 57 रनों की नाबाद पारी खेली. जिससे न्यूजीलैंड ने पहले खेलते हुए चार विकेट पर 160 रन का स्कोर खड़ा किया. इसके जवाब में महिला टीम इंडिया की बल्लेबाजी फ्लॉप रही और सबसे अधिक 15 रन सिर्फ हरमनप्रीत कौर ही बना सकी. जिससे उनकी टीम 19 ओवरों में 102 पर सिमट गई और 58 रन से हार का सामना करना पड़ा. अब भारत का अगला मुकाबला छह अक्टूबर की पाकिस्तान से होगा.