साउथ अफ्रीका में 10 फरवरी से आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 (ICC Women's T20 World Cup 2023) का आगाज होना है. इससे पहले सभी टीमें वॉर्म अप मैच खेल रही हैं. इस कड़ी में महिला टीम इंडिया की ऋचा घोष ने अपनी तूफानी बल्लेबाजी से बांग्लादेश की टीम को घुटने टेकने पर मजबूर कर डाला. घोष ने अपनी पारी के दौरान चौके नहीं बल्कि छक्के उड़ाने पर ज्यादा भरोसा दिखाया. इसका आलम यह रहा कि घोष ने 56 गेंदों में तीन चौके और नौ छक्के से 91 रनों की नाबाद पारी खेल डाली. जिससे महिला टीम इंडिया ने पहले खेलते हुए बांग्लादेश के सामने 183 रन बनाए और फिर उसकी टीम को 8 विकेट के नुकसान में 131 रनों पर रोक मैच को 52 रन से जीत लिया.
35 रन पर गिर गए थे तीन विकेट
साउथ अफ्रीका के वेस्टर्न केप में स्थित स्टेलनबॉश युनिवर्सिटी के मैदान पर महिला टीम इंडिया और बांग्लादेश महिला टीम के बीच वॉर्मअप मैच खेला गया. इस मैच में महिला टीम इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. हालांकि महिला टीम इंडिया की शुरुआत सही नहीं रही और इसके 35 रन के स्कोर पर ही तीन विकेट गिर चुके थे. मगर इसके बाद ऋचा घोष और जेमिमा ने मैच को पूरी तरह से पलट कर रख डाला.
ऋचा ने लगाए दमदार छक्के
35 रन पर तीन विकेट गिरने के बाद नंबर चार पर ऋचा तो नंबर पांच पर जेमिमा बल्लेबाजी कर रहीं थी. इन दोनों ना ना सिर्फ विकेट संभाला बल्कि चौथे विकेट के लिए 92 रनों की साझेदारी करके महिला टीम इंडिया को संकट से भी निकाला. जेमिमा रोड्रिग्स जहां 27 गेंदों पर 6 चौके और एक छक्के से 41 रन बनाकर चलती बनीं. वहीं ऋचा को कोई भी बांग्लादेशी गेंदबाज अंत तक आउट नहीं कर सकी. ऋचा ने 56 गेंदों में तीन चौके और नौ छक्के से 91 रनों की नाबाद पारी खेल डाली. जिसे महिला टीम इंडिया ने 5 विकेट पर 183 रन बना डाले.