साउथ अफ्रीका में 10 फरवरी से 26 फरवरी तक खेले जाने वाले आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 (ICC Women's T20 World Cup 2023) से पहले अभ्यास मैचों का दौर जारी है. इस कड़ी में आयरलैंड की महिला टीम ने अपना दमखम दिखया और पांच बार की विजेता टीम ऑस्ट्रेलिया को धूल चटाकर बड़ा उलटफेर कर डाला. ऑस्ट्रेलियाई टीम अभी तक सबसे अधिक पांच बार टी20 वर्ल्ड कप के खिताब पर कब्जा जमा चुकी है. लेकिन आयरलैंड से मिलने वाली हार ने उसके आत्मविश्वास को टूर्नामेंट के आगाज से पहले जरूर हिला डाला है. इस अभ्यास मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले खेलते हुए 168 रन बनाए थे. इसके जवाब में आयरलैंड की महिला टीम ने 19.4 ओवर में ही 7 विकेट पर 169 रन बनाकर मैच में जीत हासिल कर डाली.
मूनी बनीं गोल्डन डक का शिकार
साउथ अफ्रीका के वेस्टर्न केप में स्थित स्टेलनबॉश के कोएट्ज़ेनबर्ग ओवल मैदान पर ऑस्ट्रेलिया और आयरलैंड महिला टीम के बीच अभ्यास मैच खेला गया. इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने बल्लेबाजों को जमकर मैच प्रैक्टिस मिले, इसके लिए टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज करने का फैसला किया. हालांकि रनों का खाता खुलने से पहले ही ऑस्ट्रेलियाई टीम का पहला विकेट गिर गया और उसकी सलामी बल्लेबाज बेथ मूनी गोल्डन डक का शिकार होकर पवेलियन चलती बनीं. मगर इसके बाद एलिसा हीली और ताहिला मैक्गा ने पारी को संभाला और दूसरे विकेट के लिए दमदार साझेदारी का नजारा पेश किया.
135 रनों की हुई साझेदारी
हीली और मैक्ग्रा के बीच दूसरे विकेट के लिए विशाल 135 रनों की साझेदारी हुई. जिसमें 47 गेंदों और सात चौके और एक छक्के से 56 रन बनाकर मैक्ग्रा चलती बनीं. मगर इसके बावजूद सलामी बल्लेबाज हीली ने बल्ला चलाना जारी रखा और उन्होंने 40 गेंदों पर नौ चौके और एक छक्के से 61 रनों की पारी खेली. जिससे ऑस्ट्रेलिया ने पहले खेलते हुए 20 ओवरों में 3 विकेट पर 168 रन बनाए. जबकि अंत में 20 गेंद पर 6 चौके और एक छक्के से 40 रनों की नाबाद पारी एलिसा पेरी ने भी खेली.
आयरलैंड की दमदार जीत
169 रनों के लक्ष्य का पीछा करना आयरलैंड के लिए आसान नहीं माना जा रहा था. मगर उसकी महिला बल्लेबाजों ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की क्लास लगा डाली. हालांकि आयरलैंड की शुरुआत सही नहीं रही थी और एक समय 81 रन के स्कोर तक ही उसके चार विकेट गिर चुके थे. मगर इस दौरान क्रीज पर मौजूद लौरा डेलानी ने 28 गेंदों पर 6 चौके से 32 रनों की पारी खेलकर ना सिर्फ टीम को संभाला बल्कि टीम को जीत के नजदीक भी पहुंचाया. इसके बाद बचा हुआ काम 9वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आई एर्लीन नोरा केली ने किया और उन्होंने 5 गेंदों पर तेजी से एक छक्के की बदौलत 9 रन बनाकर आयरलैंड को जीत दिला डाली. आयरलैंड की टीम को अंतिम ओवर में 6 गेंद पर 9 रन की दरकार थी. तभी केली ने दूसरी गेंद पर सिक्स लगाया और चार गेंदों में टारगेट हासिल कर डाला. इस तरह आयरलैंड की टीम ने 7 विकेट के नुकसान पर 19.4 ओवर में 169 रन बनाकर मैच में तीन विकेट से जीत हासिल कर डाली.