IND vs PAK, Women’s World Cup Preview: पाकिस्तान पर जीत के दबदबे को कायम रखने उतरेगी मिताली की सेना

IND vs PAK, Women’s World Cup Preview: पाकिस्तान पर जीत के दबदबे को कायम रखने उतरेगी मिताली की सेना

नई दिल्ली। पिछले कुछ समय से बल्लेबाजी में अच्छा प्रदर्शन कर रही भारतीय महिला (Indian Womens Cricket Team) टीम गेंदबाजों से भी बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद रखकर रविवार को यहां अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ बड़ी जीत दर्ज करके आईसीसी (ICC) महिला वनडे विश्व कप में अपने अभियान की शानदार शुरुआत करना चाहेगी. भारत 2005 और 2017 में उप विजेता रहा और इस बार वह खिताब से कम कुछ नहीं चाहता है. विशेषकर तब जबकि उसकी दो स्टार खिलाड़ी कप्तान मिताली राज और तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी अपना आखिरी विश्व कप खेल रही हैं.

भारत के पास न्यूजीलैंड की पिचों का अनुभव

भारतीय टीम एक महीने पहले ही न्यूजीलैंड पहुंच गयी थी और यहां की परिस्थितियों से अच्छी तरह वाकिफ है. भारतीय बल्लेबाजों ने हालांकि हाल में अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन गेंदबाज अपेक्षानुसार खेल नहीं दिखा पाये. भारतीय बल्लेबाजों ने दो अभ्यास मैचों सहित पिछले सात में पांच मैचों में 250 से अधिक स्कोर बनाया जो कि टीम के लिये अच्छा संकेत है. लेकिन गेंदबाज नहीं चल पाये जिससे भारत को न्यूजीलैंड से श्रृंखला 1-4 से गंवानी पड़ी. वह दो मैचों में 270 रन से अधिक के स्कोर का बचाव नहीं कर पाया. पांचवें मैच में हालांकि उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया जिससे भारत यह मैच जीतने में सफल रहा. मिताली को उम्मीद है कि उनकी टीम बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों विभाग में अच्छा प्रदर्शन करेगी. बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच अब तक कुल 10 मुकाबले खेले गए जिसमें सभी मुकाबलों में टीम को जीत मिली है. वहीं भारत और पाकिस्तान के बीच अभी तक आईसीसी वनडे महिला वर्ल्ड कप में कुल दो मुकाबले खेले गए हैं. जिसमें दोनों मैचों में भारत ने जीत हासिल की है.

मिताली ने बताया जीत का प्लान

मिताली ने कहा, ‘‘पिछले मैचों से हम आत्मविश्वास हासिल कर सकते हैं. परिस्थितियों के अनुसार खेलना महत्वपूर्ण है.’’ तेज गेंदबाजी विभाग की अगुवाई विश्वसनीय झूलन करेगी जिन्होंने हमेशा की तरह विकेट निकालने के अपने कौशल का अच्छा नमूना पेश किया है लेकिन मेघना सिंह, पूजा वस्त्राकर और रेणुका सिंह को और बेहतर खेल दिखाने की जरूरत है. स्पिनर दीप्ति शर्मा द्विपक्षीय श्रृंखला में सर्वाधिक विकेट लेने वाली गेंदबाज थी, जबकि राजेश्वरी गायकवाड़ ने अभ्यास खेलों में अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन उनके प्रदर्शन में निरंतरता महत्वपूर्ण होगी.


बिस्माह मारूफ की अगुवाई वाली टीम हालांकि अभ्यास मैचों में न्यूजीलैंड और बांग्लादेश पर जीत से आत्मविश्वास से भरी होगी.


टीम इस प्रकार हैं :


भारत: मिताली राज (कप्तान), स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, हरमनप्रीत कौर, यास्तिका भाटिया, दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्रकार, ऋचा घोष (विकेटकीपर), तानिया भाटिया (विकेटकीपर), स्नेह राणा, मेघना सिंह, राजेश्वरी गायकवाड़, पूनम यादव, झूलन गोस्वामी, रेणुका सिंह.


पाकिस्तान: आलिया रियाज, जावेरिया खान, मुनीबा अली (विकेटकीपर), नाहिदा खान, बिस्माह मारूफ (कप्तान), सिदरा अमीन, निदा डार, अनम अमीन, ओमैमा सोहेल, सिदरा नवाज (विकेटकीपर), ऐमान अनवर, डायना बेग, फातिमा सना, गुलाम फातिमा, नशरा संधू.