INDW vs ENGW: 4 साल बाद फिर भारत का बंटाधार, 7 बल्लेबाजों ने बनाए सिर्फ 19 रन, इंग्लैंड ने 4 विकेट से दी मात

INDW vs ENGW: 4 साल बाद फिर भारत का बंटाधार, 7 बल्लेबाजों ने बनाए सिर्फ 19 रन, इंग्लैंड ने 4 विकेट से दी मात

भारतीय टीम (Indian Womens Team) ने आईसीसी महिला वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup) में एक बार फिर निराश किया है. इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया मुकाबले के लिए पूरी तरह तैयार थी और पिछले वर्ल्ड कप के फाइनल में मिली हार का बदला लेना चाहती थी. लेकिन एक बार फिर भारतीय टीम के बल्लेबाजों ने जवाब दे दिया. टीम इंडिया को इंग्लैंड ने यहां 4 विकेट से हरा दिया है. इंग्लैंड के लिए ये जीत बेहद बड़ी है क्योंकि अगर इंग्लैंड की महिला टीम ये मैच हार जाती तो टीम टूर्नामेंट से बाहर हो जाती लेकिन भारतीय टीम ऐसा करने में पूरी तरह नाकामयाब रही. टीम इंडिया के सभी बल्लेबाज फ्लॉप रहे और पूरी टीम सिर्फ 36.2 ओवरों में ही 134 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. इंग्लैंड की महिला टीम ने इसका पूरा फायदा उठाया और 31.2 ओवरों में ही मैच अपने नाम कर लिया. साल 2017 की बात करें तो भारत और इंग्लैंड के बीच महिला वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला खेला गया था जहां इंग्लैंड ने भारत को 9 रनों से मात देकर खिताब पर कब्जा किया था. लेकिन टीम इस बार बदला लेने में विफल रही.

ज्यादा रन से बच सकता था मैच

भारतीय टीम के लिए यहां शुरुआत बेहद खराब रही और कोई भी बल्लेबाज 35 से ज्यादा रन नहीं बना पाई. स्मृति मंधाना और रिचा घोष को छोड़ दें तो एक भी बल्लेबाज क्रीज पर टिक नहीं पाई. इंग्लैंड की टीम ने 31.2 ओवरों में ही 6 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य का पीछा कर लिया. भारतीय गेंदबाजों ने शानदार कोशिश की और इंग्लैंड के 6 बल्लेबाजों को आउट किए लेकिन अंत में रन कम पड़ने के कारण भारतीय टीम के पास कुछ नहीं बचा था. भारतीय टीम ने शुरुआत में ही इंग्लैंड की टीम पर उस वक्त दबाव बना दिया था जब 4 के कुल स्कोर पर दोनों ओपनर्स पवेलियन लौट गईं. टीम को सबसे पहला विकेट मेघना ने दिलाया जब उ्होंने डेनियल वैट को 1 रन पर पवेलियन भेज दिया. लेकिन असली कारनामा टीम की तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी ने किया जब उन्होंने टैमी बेमोंट को 1 रन पर पवेलियन भेज वनडे में अपने 250 विकेट पूरे किए. इस तरह अब वो वनडे में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली दुनिया की पहली महिला क्रिकेटर बन गई हैं.

शिवर- नाइट का कमाल
इंग्लैंड की कप्तान हीथर नाइट और नैटालिया स्किवर ने पारी को संभाला. नाइट ने अपने नाम अर्धशतक किया और टीम को जीत तक ले गईं जबकि नैटालिया ने शानदार 45 रन बनाए. लेकिन दोनों ही अपना विकेट गंवा बैठी. इसके बाद एमी जोन्स और सोफी ने 10 और 17 रन बनाए लेकिन तब तक टीम जीत की दहलीज तक पहुंच चुकी थी. ऐसे में इंग्लैंड ने करो या मरो मैच में इस जीत के साथ टूर्नामेंट में वापसी कर ली है. भारतीय गेंदबाजों ने कमाल किया जिसमें सबसे टॉप पर मेघना सिंह रहीं. मेघना ने 7.2 ओवरों में 26 रन देकर 3 विकेट लिए जबकि झूलन, राजेश्वरी गायकवाड़ और पूजा वस्त्राकर को 1-1 विकेटों से संतुष्ट होना पड़ा.