नई दिल्ली। न्यूजीलैंड (New Zealand) में खेले जाने वाले आईसीसी महिला वर्ल्ड कप (ICC Women's World Cup) में मिताली राज (Mithali Raj) की कप्तानी वाली महिला टीम इंडिया (Women's Team India) के लिए बल्लेबाजी सबसे बड़ी चिंता बनी हुई है. जिसके चलते पिछले मैच में न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ ही हार झेलने के बाद महिला टीम इंडिया (Women's Team India) के खराब फॉर्म से जूझ रहे मध्यक्रम से वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ आईसीसी महिला विश्व कप (ICC Women's World Cup) के तीसरे लीग मैच में शनिवार को बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी. न्यूजीलैंड के हाथों 62 रन से हार के बाद पांचवें स्थान पर काबिज भारतीय टीम (Women's Team India) लगातार दूसरी हार से बचना चाहेगी क्योंकि उछाल भरी पिच पर लगातार हार से उसकी लय भी बिगड़ेगी.
162 गेंदों में नहीं बना एक भी रन
स्मृति मंधाना, मिताली राज, यस्तिका भाटिया और हरफनमौला दीप्ति शर्मा की न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में अतिरिक्त प्रयास नहीं करने के लिए काफी आलोचना हुई. जीत के लिए 261 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए हरमनप्रीत कौर के अलावा कोई नहीं चल सका जिन्होंने 62 गेंद में 71 रन बनाए. अस्थिर फॉर्म के बावजूद शेफाली वर्मा की प्लेइंग इलेवन में वापसी तय लग रही है. उनसे तेज गति से रन बनाने की उम्मीद होगी जो पिछले मैच में यस्तिका नहीं कर सकी. भारतीय बल्लेबाजों ने 162 डॉट गेंदें जाने दी यानी करीब 27 ओवर रन नहीं बने. पहले 20 ओवर में टीम सिर्फ 50 रन बना सकी.
20 ओवर तक की बल्लेबाजी से हुई थी हैरानी
मुख्य कोच रमेश पवार ने टीम के प्रदर्शन की तीखी आलोचना की थी. अब सामने स्टेफनी टेलर, डिएंड्रा डोटिन और अनीसा मोहम्मद जैसे खिलाड़ी हैं. पवार ने मैच से पहले कहा, ‘‘ईमानदारी से कहूं तो 20 ओवर में टीम की बल्लेबाजी देखकर मैं हैरान था. लेकिन अगर न्यूजीलैंड के खिलाफ पिछले छह मैचों में हमारा प्रदर्शन देखें तो हमने अपनी रणनीति को बखूबी अंजाम दिया.’’
गत चैंपियन इंग्लैंड को हरा चुकी है वेस्टइंडीज
वेस्टइंडीज ने टूर्नामेंट में शुरूआत अच्छी की और कप्तान टेलर चाहेंगी कि लय बनी रहे. पिछले मैच में उन्होंने गत चैंपियन इंग्लैंड को हराया. टेलर के पास गेंदबाजी के लिए कई विकल्प है. इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने आठ गेंदबाजों को आजमाया. उनके पास शामिलिया कोनेल, शकीरा सलमान, चिनेले हेनरी और अनिसा जैसे गेंदबाज हैं लिहाजा भारत के लिये चुनौती आसान नहीं होगी.

