NZw vs SAw : 30 रन पर 6 विकेट गंवाना न्यूजीलैंड को पड़ा भारी, साउथ अफ्रीका ने लगाया जीत का 'चौका'

NZw vs SAw : 30 रन पर 6 विकेट गंवाना न्यूजीलैंड को पड़ा भारी, साउथ अफ्रीका ने लगाया जीत का 'चौका'

नई दिल्ली। न्यूजीलैंड में जारी आईसीसी महिला विश्व कप (ICC Women's World Cup) में साउथ अफ्रीका (South Africa) का विजय अभियान जारी है और उसने मेजबान न्यूजीलैंड (New Zealand Women) को उसके घर में खेले जाने वाले रोमांचक मैच में 2 विकेट से हराकर जीत का चौका लगाया है. इस तरह गेंद और बल्ले से दमदार प्रदर्शन के चलते साउथ अफ्रीकी महिला टीम ने अपने 4 मैचों में 4 जीत के साथ 8 अंक लेकर दूसरे स्थान पर कब्जा जमा लिया है. जिससे उसके सेमीफाइनल में जाने की उम्मीदें बढ़ गई हैं. वहीं अपने 5वें मैच में तीसरी हार के साथ न्यूजीलैंड की टीम चार अंक लेकर चौथे स्थान पर खिसक गई है. ऐसे में उसे सेमीफाइनल में जगह पक्की करनी है तो हर हाल में अगले दोनों मैच जीतने होंगे. 

न्यूजीलैंड की शानदार रही शरुआत

गौरतलब है कि हैमिल्टन के मैदान में मेजबान न्यूजीलैंड की कप्तान सोफी डिवाइन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पिछले तीनों मैचों में जीत की हैट्रिक के साथ उतरी साउथ अफ्रीकी टीम मैच की शुरुआत में थोड़ा बैकफुट पर नजर आ रही थी और न्यूजीलैंड की टीम 40 ओवर में 4 विकेट खोकर 197 रन का स्कोर बना चुकी थी. ऐसे में लग रहा था कि न्यूजीलैंड की टीम अब गियर बदलकर साउथ अफ्रीका को बड़ा लक्ष्य देगी लेकिन यहीं से मैच साउथ अफ्रीका के पक्ष में घुमा और न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी ताश के पत्ते की तरह बिखर गई और उनके 30 रन के भीतर 6 विकेट गिर गए.


तीन गेंद पहले जीता साउथ अफ्रीका 

ऐसे में 229 रनों के चुनौतीपूर्ण लक्ष्य को साउथ अफ्रीका ने 8 विकेट खोकर 3 गेंद रहते हुए हासिल कर लिया और जीत का चौका लगा डाला. साउथ अफ्रीका के लिए पहले सलामी बलेल्बाज लौरा वोल्वार्ट ने शानदार 94 गेंदों में 6 चौके के साथ 67 रनों की पारी खेली और उसके बाद कप्तान सुने लूस ने भी 51 रनों की पारी खेलकर टीम को जीत के करीब पहुंचाया. वहीं अंत में नंबर 6 पर बल्लेबाजी के लिए उतरने वाली मैरिजाने कैप ने 34 रनों की नाबाद मैच जिताऊ पारी खेलकर टीम को दो विकेट रहते जीत दिला दी. इस तरह साउथ अफ्रीका ने पहली बार किसी महिला वनडे विश्व कप के 4 मैचों में लगातार जीत हासिल की है.