नई दिल्ली। महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप (Womens Cricket World Cup) में फिलहाल पाकिस्तान (Pakistan) के लिए कुछ भी अच्छा नहीं चल रहा है. टीम अपने पहले दोनों मुकाबले गंवा चुकी है. पहले मुकाबले में जहां भारत (India) ने पाकिस्तान को मात दी थी, वहीं ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने भी पाकिस्तान को एकतरफा मुकाबले में 7 विकेट से हरा दिया है. कंगारुओं ने पाकिस्तान के खिलाफ दमदार गेंदबाजी की और टीम को मात्र 190 रन पर ही रोक दिया. इस दौरान पाकिस्तान के सिर्फ 6 विकेट ही गिरे थे लेकिन फिर भी टीम बड़ा लक्ष्य बनाने में नाकामयाब रही. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से जीत की हीरो एलिसा हिली रहीं जिन्होंने अर्धशतक जड़ टीम की झोली में जीत डाल दी और ताबड़तोड़ 72 रनों की पारी खेली. इस तरह कंगारुओं ने ये मैच अपने नाम 92 गेंद रहते ही कर लिया.
इकलौती हिली पड़ीं पाकिस्तान पर भारी
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से ओपनिंग के लिए एलिसा हिली और राचेल हेन्स को भेजा गया था. दोनों बल्लेबाजों ने सधी हुई शुरुआत दी और टीम को 10 ओवरों के भीतर ही 60 के पार पहुंचा दिया. लेकिन इस बीच हेन्स 34 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं. दूसरे छोर से हिली का बल्ला बोलता रहा और वो चौकें बरसाती रहीं. अब क्रीज पर कप्तान मेग लैनिंग आईं और आते ही उन्होंने हिली का भरपूर तरीके से साथ निभाया और टीम के स्कोर को 120 के पार पहुंचाया लेकिन तभी उन्हें ओमैमा सोहेल ने उन्हें क्लीन बोल्ड कर दिया. लैनिंग 35 रन बनाकर आउट हुईं और अपनी पारी में उन्होंने 6 चौके जड़े. हिली यहां 72 के स्कोर पर थीं कि तभी सोहेल ने एक और विकेट अपने नाम किया और 153 के कुल स्कोर पर हिली का विकेट चटकाया. हिली ने अपनी पारी में 79 गेंदों में 72 रन बनाए और 7 चौके जड़े. जब वो आउट हुईं तब तक टीम जीत की दहलीज तक पहुंच चुकी थी जिसके बाद बाकी का काम एलीसा पेरी और बेथ मूनी ने किया. अंत में दोनों ने 34.4 ओवरों के भीतर ही टीम को लक्ष्य तक पहुंचा दिया.
कप्तान मरूफ और रियाज ने बचाई लाज
पाकिस्तान की बात करें तो टीम की कप्तान बिस्माह मरूफ और एलिया रियाज के बीच वर्ल्ड कप की सबसे बड़ी साझेदारी देखने को मिली. मरूफ ने 78 रनों की पारी खेली लेकिन धीमे स्कोरिंग रेट के चलते टीम कमाल नहीं दिखा पाई और दोनों बल्लेबाजों की पारी यहां बेकार चली गई. मरूफ और रियाज उस वक्त पारी को संभाल रहीं थीं जब टीम का कुल स्कोर 13 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 44 रन थे. पाकिस्तान को शुरुआत में ही 37 के कुल स्कोर पर 2 बड़े झटके लग चुके थे. ओपनिंग के लिए आईं सिदरा अमीन और नाहिदा खान सस्ते में ही पवेलियन लौट गईं. वहीं मिडल ऑर्डर में ओमैमा सोहेल और निदा डार भी नहीं चल पाईं जिससे टीम पर काफी दबाव आ गया.