नई दिल्ली. आईसीसी ने न्यूजीलैंड में होने वाले 2022 महिला विश्व कप का कार्यक्रम घोषित कर दिया है. 2022 के विश्व कप का आगाज चार मार्च से होगा और इसका फाइनल मुकाबला तीन अप्रैल को खेला जाएगा. भारतीय टीम विश्व कप का आगाज छह मार्च को करेगी जब वह अपने चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान से भिड़ेगी. भारतीय टीम विश्व कप के पहले राउंड में कुल सात मैच खेलेगी. पाकिस्तान के खिलाफ आगाज करने के बाद टीम मेजबान न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश और अंतिम मुकाबला साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैदान में उतरेगी. भारतीय टीम दिग्गज मिताली राज की अगुआई में इस वर्ल्ड कप में उतरेगी. युवा और अनुभव का अच्छा संतुलन देखते हुए टीम इंडिया से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है.
आईसीसी महिला वर्ल्ड कप का आयोजन इस साल फरवरी-मार्च में किया जाना था लेकिन कोरोना वायरस के चलते इसे एक साल के लिए टाल दिया गया. जहां न्यूजीलैंड को मेजबान होने के नाते स्वाभाविक क्वालीफिकेशन मिल गया वहीं भारत, ऑस्ट्रेलिया, गत चैंपियन इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका ने आईसीसी महिला चैंपियनशिप में अपनी मौजूदा पोजिशंस के चलते क्वालीफाई किया. इसके अलावा बांग्लादेश, पाकिस्तान और वेस्टइंडीज ने कोरोना वायरस के चलते रद्द हुए महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप क्वालीफायर के बाद आईसीसी वनडे रैंकिंग में अपनी स्थिति के चलते क्वालीफाई करने का अधिकार हासिल किया.
आठ टीमें, 6 शहर और 31 मैच
आईसीसी महिला विश्व कप में कुल आठ टीमें हिस्सा लेंगी और फाइनल मिलाकर कुल 31 मैच खेले जाएंगे. सभी मुकाबले छह शहर ऑकलैंड, क्राइस्टचर्च, डुनेडिन, हैमिल्टन, तोरंगा और वेलिंगटन में होंगे. टूर्नामेंट लीग प्रारूप में खेला जाएगा, जहां सभी आठ टीमें एक बार आमने-सामने होंगी, जिसके अंत में शीर्ष चार टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी. पहला सेमीफाइनल 30 मार्च को वेलिंगटन में द बेसिन रिजर्व में खेला जाएगा जबकि क्राइस्टचर्च में द हेगले ओवल दूसरे सेमीफाइनल (31 मार्च) और फाइनल (3 अप्रैल) की मेजबानी करेगा. सेमीफाइनल और फाइनल दोनों के लिए रिजर्व डे रखा गया है.

