भारतीय तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी (Jhulan Goswami) ने बुधवार को इंग्लैंड के खिलाफ ICC महिला विश्व कप 2022 मैच में अपना 250वां एकदिवसीय विकेट हासिल करते हुए एक बड़ा मील का पत्थर हासिल किया. झूलन ने टैमी ब्यूमोंट का विकेट लेकर यह मुकाम हासिल किया. झूलन 50 ओवर के फॉर्मेट में बाकी गेंदबाजों की तुलना में टॉप पर पहुंच चुकी है. ये महिला क्रिकेटर पहले ही वनडे में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली दुनिया की पहली गेंदबाज बन गई थीं. इस सूची में दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया की कैथरीन फिट्ज़पैट्रिक हैं, जिनके नाम 180 विकेट हैं. वेस्टइंडीज की अनीसा मोहम्मद भी 180 विकेट के साथ दूसरे स्थान पर हैं. दक्षिण अफ्रीका की शबनीम इस्माइल और इंग्लैंड की कैथरीन ब्रंट 168 और 164 विकेट के साथ लिस्ट में शामिल हैं.
टॉप पर झूलन
इससे पहले, झूलन ने ऑस्ट्रेलिया की लिन फुलस्टन को पीछे छोड़ते हुए अकेले महिला विश्व कप में 40 विकेट लेने वाली पहली क्रिकेटर बनकर इतिहास रच दिया था. कई अंतरराष्ट्रीय महिला क्रिकेटर्स ने खेल में उनके इसे योगदान के लिए गोस्वामी की सराहना की थी. 39 साल ये पेसर गेंदबाज भारत के लिए 5वें वर्ल्ड कप में हिस्सा ले रही हैं. इससे पहले वो 2005, 2009, 2013 और 2017 एडिशन में हिस्सा ले चुकी हैं.
ऑस्ट्रेलिया की क्रिकेटर एलिस पेरी ने झूलन की इस उपलब्धि पर कहा था कि, "मुझे लगता है कि न केवल मैं, बल्कि हमारी पूरी टीम झूलन का सम्मान करती है. आप जानते हैं, उन्होंने खेल के लिए क्या किया है, न केवल भारतीय टीम के लिए, विश्व स्तर पर पूरी महिला क्रिकेट अविश्वसनीय है. मैं निश्चित रूप से उनकी प्रशंसा करती हूं. लंबी उम्र, और वह इतनी लंबी अवधि में वो कितनी सफल रहीं हैं. वह भारतीय टीम के लिए एक ताबीज हैं. नई गेंद से उनका जवाब नहीं. ऐसे में उनकी उपलब्धियों से दूर रहना मुश्किल है.

