Women's World Cup: सेमीफाइनल में पहुंचने वाली दूसरी टीम बनी साउथ अफ्रीका, टीम इंडिया के लिए अभी भी दूर की कौड़ी!

Women's World Cup: सेमीफाइनल में पहुंचने वाली दूसरी टीम बनी साउथ अफ्रीका, टीम इंडिया के लिए अभी भी दूर की कौड़ी!

आईसीसी महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप (ICC Womens World Cup) 2022 के सेमीफाइनल (Semifinal) में भारत (India) के पहुंचने की उम्मीदों को करारा झटका लग सकता है. टीम इंडिया ने जो नहीं सोचा था वही हुआ और गुरुवार को वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका (West Indies and South Africa) के बीच हुए मैच में काफी कुछ पलट गया. दोनों टीमों का मैच बारिश के कारण रद्द हो गया जिसके चलते दोनों को 1-1 पॉइंट्स मिले. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के बाद दक्षिण अफ्रीका टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली दूसरी टीम बन गई है. मैच धुलने के कारण अब दक्षिण अफ्रीका के कुल 9 पॉइंट्स हो गए हैं जहां टेबल में 12 पॉइंट्स के साथ टॉप पर अभी भी ऑस्ट्रेलिया है. मैग लैनिंग एंड कंपनी ने अब तक टूर्नामेंट में 6 मुकाबलों पर कब्जा किया है.

भारत को लगा झटका

वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका के बीच हुए मुकाबले से भारत को तगड़ा झटका लगा है. टीम इंडिया के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें अब कम हो घई है क्योंकि भारत के सामने अब करो या मरो जैसी स्थिति है. भारत को अपना अगला मुकाबला यानी की दक्षिण अफ्रीका के साथ हर हाल में जीतना होगा. अगर ऐसा होता है तो टीम तीसरे नंबर पर पहुंच जाएगी. लेकिन अगर भारत को साउथ अफ्रीका के खिलाफ हार मिलती है और दूसरी तरफ इंग्लैंड की टीम अगर पाकिस्तान और बांग्लादेश को हरा देती है तो मिताली एंड कंपनी नॉकआउट राउंड में नहीं पहुंच पाएगी. 

वेस्टइंडीज भी बाहर होने की कगार पर

बारिश ने यहां वेस्टइंडीज का भी खेल खराब कर दिया है. टीम अब नॉकआउट की दहलीज पर खड़ी है. टीम ने लीग स्टेज में 7 मैचों में 3 में जीत हासिल की है और टीम के 7 पॉइंट्स है. ऐसे में अगर भारत और इंग्लैंड अपना बचा हुए मैच जीतते हैं तो वेस्टइंडीज की टीम यहां टूर्नामेंट से बाहर हो सकती है.