Women World Cup: महिला वर्ल्ड कप की सबसे सफल गेंदबाज, जिन्होंने लगा रखी है विकेटों की झड़ी
झूलन गोस्वामी के नाम वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड है. वह वर्ल्ड कप में 40 से ज्यादा विकेट लेने वाली इकलौती गेंदबाज हैं.

महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 का काउंट डाउन शुरू हो चुका है. भारत की मेजबानी में 30 सितंबर से यह टूर्नामेंट खेला जाएगा.ऐसे में इस टूर्नामेंट में हर खिलाड़ी की नजर अपनी टीम को खिताब दिलाने पर होगी. साथ ही हर रिकॉर्ड को धराधायी करने की भी होगी.

साल 1973 में शुरू हुए महिला वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास की बात करें तो भारत की दिग्गज गेंदबाज झूलन गोस्वामी इस टूर्नामेंट के इतिहास की सबसे सफल गेंदबाज हैं.

उन्होंने वनडे वर्ल्ड कप विकेटों की झड़ी लगा रखी है. उनके आसपास भी कोई गेंदबाज नहीं हैं. वह महिला वर्ल्ड कप में 40 से ज्यादा विकेट लेने वाली इकलौती गेंदबाज हैं.

झूलन गोस्वामी ने 2005 से 2022 के बीच 34 वर्ल्ड कप मैचों में 270.3 ओवर में 21.74 की औसत और 3.45 की इकनॉमी से 43 विकेट लिए.

झूलन ने इस दौरान वर्ल्ड कप में दो बार चार- चार विकेट लेने का कमाल किया है. 16 रन पर चार विकेट वर्ल्ड कप में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था.

इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर 39 विकेट के साथ ऑस्ट्रेलिया की लिनेट एन फुलस्टन और तीसरे नंबर पर 37 विकेट के साथ इंग्लैंड की कैरोल एन होजेस हैं.

क्लेयर एलिजाबेथ टेलर 36 विकेट के साथ चौथे नंबर पर है. जबकि साउथ अफ्रीका की शबनम इस्माइल 36 विकेट के साथ 5वें नंबर हैं. उन्होंने साल 2023 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था.